ETV Bharat / state

रेप पीड़िता के पिता का अपहरण, सुनावई के लिए जा रहा था हाइकोर्ट - पिपरी थाना क्षेत्र

कौशांबी में रेप पीड़िता के पिता का अपहरण करने का मामला सामने आया है. रेप पीड़िता किशोरी ने कुछ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था. पीड़िता का पिता इलाहाबाद हाइकोर्ट में मामले की सुनावई के लिए जा रहा था.

Etv Bharat
रेप पीड़िता के पिता का अपहरण
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:32 PM IST

कौशांबीः जिले में एक रेप पीड़ित किशोरी के पिता को अज्ञात बदमाश ने किडनैप कर लिया. मंगलवार को पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर वारदात की जानकारी दी. पीड़िता की मां ने बताया कि उसके पति सुबह हाई कोर्ट जाने के लिए निकले थे. लेकिन वह न तो अदालत पहुंचे और न ही अब तक घर लौटे हैं. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है.

चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया था. रेप के बाद जब पीड़ित प्रेग्नेंट हो गई तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई. पीड़ित किशोरी के पिता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रेप पीड़ित किशोरी ने 15 दिसंबर 2022 को जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. जिला अस्पताल में नवजात बच्चे का इलाज किया जा रहा है, जबकि बच्चे की मां को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया.

पीड़िता की मां ने बताया कि इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की, जिसकी सुनवाई होने वाली है. पीड़ित किशोरी के पिता मंगलवार की सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट अपने वकील से मिलने जा रहे थे. इसी बीच पिपरी थाना क्षेत्र के गुगवा के बाग के पास से अपहरण कर लिया गया. पति के अगवा होने के जानकारी हाईकोर्ट के वकील के जरिये मिली. वकील ने फोन कर पति के अदालत न पहुंचने की बात बताई. जिसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

थानाध्यक्ष चरवा आलोक कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को मामले की तहरीर प्राप्त हुई है. प्रकरण में गहराई से छानबीन की जा रही है. परिवार एवं आसपास के लोगो से वारदात के संबंध के जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः पड़ोसी ने हमला कर नाबालिग किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, छत पर सुबह बेहोश मिली

कौशांबीः जिले में एक रेप पीड़ित किशोरी के पिता को अज्ञात बदमाश ने किडनैप कर लिया. मंगलवार को पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर वारदात की जानकारी दी. पीड़िता की मां ने बताया कि उसके पति सुबह हाई कोर्ट जाने के लिए निकले थे. लेकिन वह न तो अदालत पहुंचे और न ही अब तक घर लौटे हैं. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है.

चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया था. रेप के बाद जब पीड़ित प्रेग्नेंट हो गई तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई. पीड़ित किशोरी के पिता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रेप पीड़ित किशोरी ने 15 दिसंबर 2022 को जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. जिला अस्पताल में नवजात बच्चे का इलाज किया जा रहा है, जबकि बच्चे की मां को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया.

पीड़िता की मां ने बताया कि इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की, जिसकी सुनवाई होने वाली है. पीड़ित किशोरी के पिता मंगलवार की सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट अपने वकील से मिलने जा रहे थे. इसी बीच पिपरी थाना क्षेत्र के गुगवा के बाग के पास से अपहरण कर लिया गया. पति के अगवा होने के जानकारी हाईकोर्ट के वकील के जरिये मिली. वकील ने फोन कर पति के अदालत न पहुंचने की बात बताई. जिसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

थानाध्यक्ष चरवा आलोक कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को मामले की तहरीर प्राप्त हुई है. प्रकरण में गहराई से छानबीन की जा रही है. परिवार एवं आसपास के लोगो से वारदात के संबंध के जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः पड़ोसी ने हमला कर नाबालिग किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, छत पर सुबह बेहोश मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.