कौशांबी : मामला सैनी थाना अंतर्गत नहर पुलिया के पास का है, जहां सैनी पुलिस रोज की तरह गश्त लगा रही थी. तभी एक मुखबिर से मिली सूचना मिली कि सिराथू कस्बा स्थित मोबाइल शॉप में हुई चोरी के 17 लाख रुपये के मोबाइलों को बेचने के लिए एक गिरोह नहर पुलिया के पास इकट्ठा हो रहा था.
खबर मिलने के बाद सैनी पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर चोरों को पकड़ने की योजना बनाई. योजना के तहत जब पुलिस ने कार्रवाई की तो बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पार्टी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरों पर फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
चोरों के पास से कुल 34 मोबाइल फोन 8 बैटरी व 2 स्वैप मशीन के साथ कुछ नगदी भी बरामद हुई है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी तमंचे भी बरामद कियें हैं.
पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से लगभग 12 लाख रुपये के मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है. पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
अभिनन्दन,पुलिस अधीक्षक