ETV Bharat / state

रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार - कौशांबी की खबरें

कौशांबी पुलिस (Kaushambi Police) ने ठगी व टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा समेत 84 हजार से अधिक रुपये बरामद किए हैं.

कौशांबी पुलिस ने रुपये दुगना करने वाले इनामी 2 ठगों को किया गिरफ्तार
कौशांबी पुलिस ने रुपये दुगना करने वाले इनामी 2 ठगों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:24 PM IST

कौशांबीः जनपद में रुपये दोगुने करने का लालच देकर नोट के आकार के कागज के टुकड़ों को असली नोट बताकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रकम दुगनी होने के लालच में लोग खुद ही शिकार हो जाते थे. पुलिस इन ठगों के खिलाफ 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कड़ाधाम थाना क्षेत्र से दो अपराधी पकड़े गए है. इन पर 20 हजार का इनाम था. इन टप्पेबाजों का गिरोह लोगों से ठगीकर बेवकूफ बनाते थे. दो हजार के बदले चार हजार की असली नोट देते थे. जब आदमी 50 हजार लेकर आता था तो पैसा लेकर भाग जाते थे. कड़ा धाम कोतवाली (Kada Dham Kotwali ) में ठगों के खिलाफ पहले से 2 मुकदमा दर्ज था. जिसमें पुलिस को इस शातिर ठगों की तलाश थी.

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस शातिर ठग धीरज और दशरथ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में धीरज ने बताया कि वह पहले लोगों को असली नोटों के एवज में दोगुने नकली नोट देने का लालच देता है. इसके लिए वह उस व्यक्ति से एक छोटा एमाउंट लेकर उसे दोगुने असली नोट नकली बताकर दे देता था. जब वह आदमी उन नोटों को बाजार में चलाता था तो उन्हें कोई नकली नहीं कहता था क्योंकि यह असली नोट होते थे.

इसके बाद उस आदमी को उस पर विश्वास हो जाता था. वह आदमी लालच में आकर उससे और ज्यादा नोटों की मांग करता था. इस पर वह उससे असली नोट लेकर कुछ देर बाद नकली नोट देकर ठगी करते थे. ठगों ने बताया कि ऐसे में जो लोग तुरंत असली नोट की मांग करते थे. उसे ऊपर और नीचे एक-एक 5 सौ की असली नोट बाकी कागज की लगी हुई नकली गड्डी दे देता था. जो अच्छी तरह कागज से लपेटी रहती है. जब तक वह लोग पेपर को खोलता है. तब तक वह वहां से भाग जाता थे.


ये ठग पुलिस पार्टी पर 2021 के एक मामले में फायरिंग कर फरार हो गए थे. तब से शातिर ठग धीरज फरार चल रहा था. पुलिस को धीरज उर्फ अनुज सोनकर निवासी नृसिंगढ़ जनपद प्रतापगढ़ की तलाश थी. पुलिस को ठगों की तलाशी के दौरान इनके पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और 84 हजार 950 रुपए भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों ठगों को न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें- एटा में डेढ़ साल की मासूम के साथ हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार

कौशांबीः जनपद में रुपये दोगुने करने का लालच देकर नोट के आकार के कागज के टुकड़ों को असली नोट बताकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रकम दुगनी होने के लालच में लोग खुद ही शिकार हो जाते थे. पुलिस इन ठगों के खिलाफ 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कड़ाधाम थाना क्षेत्र से दो अपराधी पकड़े गए है. इन पर 20 हजार का इनाम था. इन टप्पेबाजों का गिरोह लोगों से ठगीकर बेवकूफ बनाते थे. दो हजार के बदले चार हजार की असली नोट देते थे. जब आदमी 50 हजार लेकर आता था तो पैसा लेकर भाग जाते थे. कड़ा धाम कोतवाली (Kada Dham Kotwali ) में ठगों के खिलाफ पहले से 2 मुकदमा दर्ज था. जिसमें पुलिस को इस शातिर ठगों की तलाश थी.

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस शातिर ठग धीरज और दशरथ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में धीरज ने बताया कि वह पहले लोगों को असली नोटों के एवज में दोगुने नकली नोट देने का लालच देता है. इसके लिए वह उस व्यक्ति से एक छोटा एमाउंट लेकर उसे दोगुने असली नोट नकली बताकर दे देता था. जब वह आदमी उन नोटों को बाजार में चलाता था तो उन्हें कोई नकली नहीं कहता था क्योंकि यह असली नोट होते थे.

इसके बाद उस आदमी को उस पर विश्वास हो जाता था. वह आदमी लालच में आकर उससे और ज्यादा नोटों की मांग करता था. इस पर वह उससे असली नोट लेकर कुछ देर बाद नकली नोट देकर ठगी करते थे. ठगों ने बताया कि ऐसे में जो लोग तुरंत असली नोट की मांग करते थे. उसे ऊपर और नीचे एक-एक 5 सौ की असली नोट बाकी कागज की लगी हुई नकली गड्डी दे देता था. जो अच्छी तरह कागज से लपेटी रहती है. जब तक वह लोग पेपर को खोलता है. तब तक वह वहां से भाग जाता थे.


ये ठग पुलिस पार्टी पर 2021 के एक मामले में फायरिंग कर फरार हो गए थे. तब से शातिर ठग धीरज फरार चल रहा था. पुलिस को धीरज उर्फ अनुज सोनकर निवासी नृसिंगढ़ जनपद प्रतापगढ़ की तलाश थी. पुलिस को ठगों की तलाशी के दौरान इनके पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और 84 हजार 950 रुपए भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों ठगों को न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें- एटा में डेढ़ साल की मासूम के साथ हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.