ETV Bharat / state

कस्तूरबा विद्यालय में नाश्ता करने के बाद बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, 8 की हालत गंभीर - children ill from food poisoning

कौशांबी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सुबह नाश्ता करने के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. जिसमें 13 बच्चे पेट में दर्द और उल्टी दस्त की वजह से बीमार हो गए. अस्तपाल में भर्ती बच्चों के देखने डीएम पहुंच गए.

children ill from food poisoning
children ill from food poisoning
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 4:57 PM IST

चिकित्सक और डीएम ने बताया.

कौशांबी: जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार की सुबह नाश्ता करने के बाद 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों के बीमार होने की सूचना पर डीएम, एसपी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने अस्पतला में भर्ती बच्चों का हालचाल जाना.


चायल तहसील क्षेत्र स्थित जानकीपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 64 बच्चों को सुबह के नाश्ते में कचौड़ी, दूध और केला दिया गया था. जिसे खाने के बाद 13 बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी दस्त के साथ चक्कर आने लगा. स्कूल स्टाफ ने तुरंत मामले की जानकारी बीएसए कौशांबी को दी. बीएसए की सूचना पर 108 और 102 एंबुलेंस विद्यालय पहुंच गई. जहां बीमारी बच्चों को चायल सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल रेफर कराया. जिला अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें 8 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.


कौशांबी जिला अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डॉ. विश्व प्रकाश ने बताया कि अस्तपताल में कुछ बच्चों को भर्ती कराया गया है. जिन्हें पेट में दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत है. फूड प्वाइजनिंग की वजह से डिहाड्रेशन हो गया था. अस्पताल में सभी बच्चे स्वस्थ हैं. डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नाश्ता करने के बाद 13 बच्चों की हालत खराब हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के चिकित्सक बच्चों की देखभाल कर रहे हैं. बच्चों ने बताया कि सुबह में उन्हें आलू पराठा, सब्जी अचार और एक गिलास दूध दिया गया था. इसके साथ ही मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Tomato Price : नेपाल से 5 टन टमाटर का आयात, इस राज्य में मिलेगा 50 रुपये किलो

यह भी पढ़ें- आशा बहू से अभद्रता का आरोपी डॉक्टर निलंबित, डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिया आदेश

चिकित्सक और डीएम ने बताया.

कौशांबी: जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार की सुबह नाश्ता करने के बाद 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों के बीमार होने की सूचना पर डीएम, एसपी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने अस्पतला में भर्ती बच्चों का हालचाल जाना.


चायल तहसील क्षेत्र स्थित जानकीपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 64 बच्चों को सुबह के नाश्ते में कचौड़ी, दूध और केला दिया गया था. जिसे खाने के बाद 13 बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी दस्त के साथ चक्कर आने लगा. स्कूल स्टाफ ने तुरंत मामले की जानकारी बीएसए कौशांबी को दी. बीएसए की सूचना पर 108 और 102 एंबुलेंस विद्यालय पहुंच गई. जहां बीमारी बच्चों को चायल सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल रेफर कराया. जिला अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें 8 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.


कौशांबी जिला अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डॉ. विश्व प्रकाश ने बताया कि अस्तपताल में कुछ बच्चों को भर्ती कराया गया है. जिन्हें पेट में दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत है. फूड प्वाइजनिंग की वजह से डिहाड्रेशन हो गया था. अस्पताल में सभी बच्चे स्वस्थ हैं. डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नाश्ता करने के बाद 13 बच्चों की हालत खराब हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के चिकित्सक बच्चों की देखभाल कर रहे हैं. बच्चों ने बताया कि सुबह में उन्हें आलू पराठा, सब्जी अचार और एक गिलास दूध दिया गया था. इसके साथ ही मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Tomato Price : नेपाल से 5 टन टमाटर का आयात, इस राज्य में मिलेगा 50 रुपये किलो

यह भी पढ़ें- आशा बहू से अभद्रता का आरोपी डॉक्टर निलंबित, डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.