ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल कैद, 60 हजार जुर्माना - करारी थाना क्षेत्र

कौशांबी जिला न्यायालय ने 15 साल पुराने दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 60 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है.

etv bharat
कौशांबी जिला न्यायालय
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:15 PM IST

कौशांबीः दुष्कर्म पीड़िता को कौशांबी जिला न्यायालय से 15 साल बाद न्याय मिला है. यहां विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट कोर्ट राकेश कुमार की अदालत ने किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 60 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माना न दे पाने की स्थिति में कोर्ट ने अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया है.

घटना करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां करारी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 21 नवंबर 07 को थाने में अभियोग पंजीकृत कराया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही लवकुश बहला-फुसलाकर भगा ले गया. बेटी अपने साथ जेवरात, मकान के कागजात व नकदी भी लेकर गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया. पीड़िता ने अपने बयान में दुष्कर्म की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस ने एक मामले में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया.

पढ़ेंः वाराणसी: संवासिनी गृह कांड मामले में सुरजेवाला का वारंट निरस्त, कोर्ट ने दी नई तारीख

मामले का विचारण विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट कोर्ट में किया गया. अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक धर्मेंद्र कुमार और पंकज सोनकर ने पीड़िता सहित नौ गवाहों को परीक्षित कराया. दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने व पत्रावली में मौजूद साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अदालत ने आरोपित को दोषसिद्ध पाया और गुरुवार को सजा सुनाई. कोर्ट ने दोषी लवकुश को दोषी करार देते हुए 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी के ऊपर 60 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. साथ ही आदेश दिया कि यदि दोषी अर्थदंड नहीं जमा करता है तो वह अतिरिक्त सजा भुगतेगा.

पढ़ेंः मऊ: 24 साल पुराने हत्या के मामले में बड़ा फैसला, अधिवक्ता समेत दो को फांसी की सजा

कौशांबीः दुष्कर्म पीड़िता को कौशांबी जिला न्यायालय से 15 साल बाद न्याय मिला है. यहां विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट कोर्ट राकेश कुमार की अदालत ने किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 60 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माना न दे पाने की स्थिति में कोर्ट ने अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया है.

घटना करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां करारी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 21 नवंबर 07 को थाने में अभियोग पंजीकृत कराया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही लवकुश बहला-फुसलाकर भगा ले गया. बेटी अपने साथ जेवरात, मकान के कागजात व नकदी भी लेकर गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया. पीड़िता ने अपने बयान में दुष्कर्म की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस ने एक मामले में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया.

पढ़ेंः वाराणसी: संवासिनी गृह कांड मामले में सुरजेवाला का वारंट निरस्त, कोर्ट ने दी नई तारीख

मामले का विचारण विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट कोर्ट में किया गया. अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक धर्मेंद्र कुमार और पंकज सोनकर ने पीड़िता सहित नौ गवाहों को परीक्षित कराया. दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने व पत्रावली में मौजूद साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अदालत ने आरोपित को दोषसिद्ध पाया और गुरुवार को सजा सुनाई. कोर्ट ने दोषी लवकुश को दोषी करार देते हुए 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी के ऊपर 60 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. साथ ही आदेश दिया कि यदि दोषी अर्थदंड नहीं जमा करता है तो वह अतिरिक्त सजा भुगतेगा.

पढ़ेंः मऊ: 24 साल पुराने हत्या के मामले में बड़ा फैसला, अधिवक्ता समेत दो को फांसी की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.