ETV Bharat / state

अतीक गैंग के शूटर अब्दुल कवि की कौशांबी सीजेएम कोर्ट में हुई पेशी - Raju Pal murder witness threatened

अतीक गैंग के शूटर अब्दुल कवि को पुलिस ने कौशांबी सीजेएम कोर्ट में पेश किया. शूटर पर पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह ओम प्रकाश पाल को धमकाने का मामला दर्ज हुआ है.

अतीक गैंग
अतीक गैंग
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:41 PM IST

काशांबी: अतीक गैंग के शातिर बदमाश व शूटर अब्दुल कवि को बुधवार को कौशांबी के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. पुलिस शातिर शूटर को लखनऊ जेल से कौशांबी वारंट बी तामील कराने लाई थी. शूटर पर पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह ओम प्रकाश पाल को धमकाए जाने का मुकदमे दर्ज हुआ था. 18 साल से फरार शूटर को 5 अप्रैल को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के बाद होकर जेल गया था.

माफिया अतीक अहमद गैंग का शातिर शूटर अब्दुल कवि निवासी भकंदा थाना सराय अकिल का रहने वाला है. साल 2005 में प्रयागराज शहर पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में नाम सामने आया था. धूमनगंज थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद प्रदेश सरकार ने पूर्व विधायक हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी. इसके बाद विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई ने लखनऊ में मामले की सुनवाई शुरू की.

अदालत की कार्यवाही के बीच अतीक गैंग का शातिर शूटर अब्दुल कवि लगातार 18 साल से फरार चल रहा था. पुलिस उसे खोजने की काफी कोशिश की. वह दस्तावेजों में हेरफेर कर खुद को पारिवारिक जनों के जरिये लापता दिखाता रहा. साल 2020 मे अब्दुल कवि ने पूर्व विधायक राजू पाल के गवाह चकपिनहा थाना सराय अकिल निवासी ओम प्रकाश पाल को गवाही देने से मना करने, धमकाने एवं जानलेवा हमले के मामले में प्रकाश में आ गया. लेकिन पुलिस और थाने से मिली भगत से वह हर बार बचकर निकलता रहा.

24 फरवरी को प्रयागराज मे उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक गैंग आईएस 227 पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. जिसमें अब्दुल कवि पर भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की इस कार्रवाई में शूटर अब्दुल कवि के भाई, भाभी और रिश्तेदार समेत 19 लोग जेल भेजे गए. साथ ही पुलिस ने शूटक के 44 से अधिक वैध और अवैध असलहे जब्त कर लिए. पुलिस ने अब्दुल कवि को भगोड़ा घोषित कर इनाम की राशि एक लाख रुपये कर दी. शूटर एनकाउंटर के डर से 5 अप्रैल को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सेरेंडर कर जेल चला गया.

इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि सराय अकिल थाने में दर्ज मुकदमे में बदमाश अब्दुल कवि का वारंट बी बनवा कर लखनऊ से लाकर कौशांबी सीजेएम कोर्ट में पेश किया. यहां पुलिस ने अदालत मे अब्दुल कवि को कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिल की. अदालत से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस शूटर को लेकर कौशांबी साक्ष्य संकलित करने पहुंच गई.

यह भी पढ़ें- बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे की 70 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मंदिर की जमीन पर किया था कब्जा

काशांबी: अतीक गैंग के शातिर बदमाश व शूटर अब्दुल कवि को बुधवार को कौशांबी के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. पुलिस शातिर शूटर को लखनऊ जेल से कौशांबी वारंट बी तामील कराने लाई थी. शूटर पर पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह ओम प्रकाश पाल को धमकाए जाने का मुकदमे दर्ज हुआ था. 18 साल से फरार शूटर को 5 अप्रैल को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के बाद होकर जेल गया था.

माफिया अतीक अहमद गैंग का शातिर शूटर अब्दुल कवि निवासी भकंदा थाना सराय अकिल का रहने वाला है. साल 2005 में प्रयागराज शहर पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में नाम सामने आया था. धूमनगंज थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद प्रदेश सरकार ने पूर्व विधायक हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी. इसके बाद विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई ने लखनऊ में मामले की सुनवाई शुरू की.

अदालत की कार्यवाही के बीच अतीक गैंग का शातिर शूटर अब्दुल कवि लगातार 18 साल से फरार चल रहा था. पुलिस उसे खोजने की काफी कोशिश की. वह दस्तावेजों में हेरफेर कर खुद को पारिवारिक जनों के जरिये लापता दिखाता रहा. साल 2020 मे अब्दुल कवि ने पूर्व विधायक राजू पाल के गवाह चकपिनहा थाना सराय अकिल निवासी ओम प्रकाश पाल को गवाही देने से मना करने, धमकाने एवं जानलेवा हमले के मामले में प्रकाश में आ गया. लेकिन पुलिस और थाने से मिली भगत से वह हर बार बचकर निकलता रहा.

24 फरवरी को प्रयागराज मे उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक गैंग आईएस 227 पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. जिसमें अब्दुल कवि पर भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की इस कार्रवाई में शूटर अब्दुल कवि के भाई, भाभी और रिश्तेदार समेत 19 लोग जेल भेजे गए. साथ ही पुलिस ने शूटक के 44 से अधिक वैध और अवैध असलहे जब्त कर लिए. पुलिस ने अब्दुल कवि को भगोड़ा घोषित कर इनाम की राशि एक लाख रुपये कर दी. शूटर एनकाउंटर के डर से 5 अप्रैल को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सेरेंडर कर जेल चला गया.

इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि सराय अकिल थाने में दर्ज मुकदमे में बदमाश अब्दुल कवि का वारंट बी बनवा कर लखनऊ से लाकर कौशांबी सीजेएम कोर्ट में पेश किया. यहां पुलिस ने अदालत मे अब्दुल कवि को कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिल की. अदालत से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस शूटर को लेकर कौशांबी साक्ष्य संकलित करने पहुंच गई.

यह भी पढ़ें- बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे की 70 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मंदिर की जमीन पर किया था कब्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.