कौशांबी : जिले की सिराथू विधानसभा सीट (Sirathu Assembly Seat) से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने सपा और अपना दल कमेरावादी के गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने खास बातचीत के दौरान कहा कि इस बार के सिराथू विधानसभा सीट पर चुनाव निकम्मा बेटा बनाम बहू होगा. पल्लवी पटेल ने कहा कि सिराथू के बेटे ने वह काम नहीं किया है, जो काम उसे करना चाहिए था.
काफी उठा-पटक के बाद सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल ने चुनौती देना स्वीकार किया. समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी गठबंधन की प्रत्याशी के तौर पर पल्लवी पटेल नामांकन करने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचीं. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिराथू विधानसभा सीट का चुनाव एक निकम्मा बेटा बनाम बहू के बीच होगा. उन्होंने कहा कि जब सिराथू के बेटे ने कौशांबी के लिए अपना काम नहीं किया तो इस बार के विधानसभा चुनाव मैदान में बहू को उतरना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें - केशव मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल के चुनाव लड़ने पर क्या बोले जीजा आशीष पटेल
पल्लवी पटेल ने कहा कि वह कौशांबी के लोगों का दुख-दर्द को दूर करना चाहती हैं. इस बार का चुनाव मुद्दे बनाम नियत पर लड़ा जाएगा. विकास का मतलब दो जून की रोटी, दवाई, कमाई और पढ़ाई का मिलना होता है. लेकिन, कौशांबी के बेटे ने इलाके का नाम डुबोया है.
सिराथू विधानसभा सीट पर उपचुनाव को छोड़कर अभी तक समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुला है. ऐसे में पल्लवी पटेल को अपनी जीत की कितनी उम्मीद है. इस सवाल के जवाब में पल्लवी पटेल ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी का खाता खुलना तय है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सिराथू विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके नामांकन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रही थीं. पल्लवी पटेल अनुप्रिया पटेल की बहन हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप