ETV Bharat / state

मासूम की अपहरण के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस - कौशांबी ताजा खबर

कौशांबी के कोखराज के हसनपुर गांव में शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहे दो साल के मासूम का अपहरण कर हत्या कर दी गई. शव को स्टील के टब में छिपा दिया गया था. सूचना के बाद एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लोए भेज दिया गया है.

मासूम की अपहरण के बाद हत्या
मासूम की अपहरण के बाद हत्या
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:35 AM IST

कौशांबी: जिले में शुक्रवार देर शाम घर के बाहर खेल रहे दो साल के मासूम का अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला आया है. आरोपी ने मासूम की हत्या के बाद शव को स्टील के टब में छिपा दिया गया था. परिजनों ने शव को बरामद करने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

मासूम की अपहरण के बाद हत्या

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की है. जहां गांव के रहने वाले ज्ञान सिंह उर्फ राहुल का बेटा शिवम (2) शुक्रवार की देर शाम घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया. बच्चे के न मिलने पर मां उमा देवी चीखने चिल्लाने लगी. उसके रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे. घर के बाहर और अंदर खोजबीन शुरू की गई. शिवम नहीं मिला तो पूरा गांव परेशान हो गया. परिवार वालों की आशंका पर पट्टीदार रामसूरत के घर की तलाशी लेने का प्रयास किया गया, तो उसने विरोध कर दिया. जिस पर ग्रामीणों ने जबरन घर में जाकर तलाशी शुरू की. काफी देर तलाशी लेने के बाद लोगों ने शव को बरामद किया.

स्टील के टब के नीचे छिपाया था शव
जब परिजन ग्रामीणों के साथ आरोपी के घर की तलाशी ले रहे थे, तभी इस दौरान किसी की निगाह रामसूरत के घर के बरामदे में रखे स्टील के टब पर पड़ी. जब लोगों ने टब के नीचे देखा तो उसी टब में मासूम का शव पड़ा था. शव मिलने के बाद से परिवार समेत पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

पुराने विवाद में हत्या करने का आरोप
परिजनों का का आरोप है कि उनकी और पड़ोसी राममूरत के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुराने विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू किया.

लोगों ने पुलिस का किया विरोध
परिवार वालों और ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने का विरोध किया गया. तभी लोगों के विरोध के बीच पुलिस ने जबरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे गांव के लोग बेहद नाराज दिखे. देर रात पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

कौशांबी: जिले में शुक्रवार देर शाम घर के बाहर खेल रहे दो साल के मासूम का अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला आया है. आरोपी ने मासूम की हत्या के बाद शव को स्टील के टब में छिपा दिया गया था. परिजनों ने शव को बरामद करने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

मासूम की अपहरण के बाद हत्या

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की है. जहां गांव के रहने वाले ज्ञान सिंह उर्फ राहुल का बेटा शिवम (2) शुक्रवार की देर शाम घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया. बच्चे के न मिलने पर मां उमा देवी चीखने चिल्लाने लगी. उसके रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे. घर के बाहर और अंदर खोजबीन शुरू की गई. शिवम नहीं मिला तो पूरा गांव परेशान हो गया. परिवार वालों की आशंका पर पट्टीदार रामसूरत के घर की तलाशी लेने का प्रयास किया गया, तो उसने विरोध कर दिया. जिस पर ग्रामीणों ने जबरन घर में जाकर तलाशी शुरू की. काफी देर तलाशी लेने के बाद लोगों ने शव को बरामद किया.

स्टील के टब के नीचे छिपाया था शव
जब परिजन ग्रामीणों के साथ आरोपी के घर की तलाशी ले रहे थे, तभी इस दौरान किसी की निगाह रामसूरत के घर के बरामदे में रखे स्टील के टब पर पड़ी. जब लोगों ने टब के नीचे देखा तो उसी टब में मासूम का शव पड़ा था. शव मिलने के बाद से परिवार समेत पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

पुराने विवाद में हत्या करने का आरोप
परिजनों का का आरोप है कि उनकी और पड़ोसी राममूरत के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुराने विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू किया.

लोगों ने पुलिस का किया विरोध
परिवार वालों और ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने का विरोध किया गया. तभी लोगों के विरोध के बीच पुलिस ने जबरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे गांव के लोग बेहद नाराज दिखे. देर रात पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.