कौशांबी: जिले के चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से हत्या कर दी. मृतका की बेटी ने बताया कि उसके पिता ने ही उसके मां की हत्या की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात चरवा थाना क्षेत्र के रतगहां गांव की है. जहां गांव के ही सेवन कोरी ने सोमवार की रात बकरी चराने के विवाद में अपनी पत्नी सुनीता देवी की फावड़े से हत्या कर दी. मासूम बच्चों ने विरोध किया तो आरोपी ने बच्चों को भी फावड़ा लेकर दौड़ा लिया. इसके बाद आरोपी पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. सुबह जब इसकी जानकारी चरवा पुलिस को हुई तो मौके पर सीओ चायल, केजी सिंह चरवा पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे.
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पेड़ से नीचे उतारकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से उसके माता-पिता का किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. जिसकी वजह से सोमवार की रात उसके पिता ने मां की फावड़े से हत्या कर दी.
चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक