ETV Bharat / state

बारिश में गिरा मकान, मलबे में दबने से महिला की मौत - कौशांबी में मकान गिरा

कौशांबी जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते मकान गिरने से मलबे में महिला सहित दो लोग दब गए. इसमें महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

बारिश
बारिश
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 1:19 PM IST

कौशांबी: जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के चलते मकान गिरने से मलबे में महिला सहित दो लोग दब गए. ग्रामीणों ने पुकार सुनकर मलबे में दबी महिला और उसके पति को बाहर निकाला. महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल है. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को मुआवजा देने का आश्वासन दिया.

घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के बिरनेर गांव की है. बिरनेर गांव के रहने वाले प्रेमनारायण एक किसान हैं. खेती-किसानी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रेम नारायण का कच्चा मकान धराशाई हो गया. मकान गिरने की वजह से प्रेम नारायण और उनकी पत्नी मुर्दी देवी मलबे में दब गए. इससे चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे प्रेम नारायण की पत्नी मुर्दी देवी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मुर्दी देवी की मौत हो चुकी थी. वहीं, ग्रामीणों ने घायल प्रेम नारायण को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और घटना की सूचना सराय अकिल थाने की पुलिस समेत चायल तहसील के राजस्व टीम को दी.

सरॉय अकिल के बुद्धपुरी अम्बेडकर नगर मोहल्ले के भइया लाल पुत्र रामकिशुन का घर गिरने से एक गाय मकान के मलवे में दबकर मर गई. गनीमत यह रही कि जिस समय मकान गिरा उस समय घर पर कोई नहीं था. लोगों ने भइया लाल के मकान गिरने की सूचना चायल तहसील के एसडीएम ज्योति मौर्या को दी. यदि बारिश इसी तरह होती रही तो कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला नहीं रुकेगा.

इसे भी पढ़ें: बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरने से 3 की मौत

चायल तहसील के एसडीएम ज्योति मौर्या के मुताबिक, बारिश के चलते जहां भी मकान गिरे हैं, वहां राजस्व विभाग की टीम को भेजकर हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर देने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रेम नारायण के परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी दिलाया जाएगा.

कौशांबी: जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के चलते मकान गिरने से मलबे में महिला सहित दो लोग दब गए. ग्रामीणों ने पुकार सुनकर मलबे में दबी महिला और उसके पति को बाहर निकाला. महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल है. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को मुआवजा देने का आश्वासन दिया.

घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के बिरनेर गांव की है. बिरनेर गांव के रहने वाले प्रेमनारायण एक किसान हैं. खेती-किसानी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रेम नारायण का कच्चा मकान धराशाई हो गया. मकान गिरने की वजह से प्रेम नारायण और उनकी पत्नी मुर्दी देवी मलबे में दब गए. इससे चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे प्रेम नारायण की पत्नी मुर्दी देवी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मुर्दी देवी की मौत हो चुकी थी. वहीं, ग्रामीणों ने घायल प्रेम नारायण को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और घटना की सूचना सराय अकिल थाने की पुलिस समेत चायल तहसील के राजस्व टीम को दी.

सरॉय अकिल के बुद्धपुरी अम्बेडकर नगर मोहल्ले के भइया लाल पुत्र रामकिशुन का घर गिरने से एक गाय मकान के मलवे में दबकर मर गई. गनीमत यह रही कि जिस समय मकान गिरा उस समय घर पर कोई नहीं था. लोगों ने भइया लाल के मकान गिरने की सूचना चायल तहसील के एसडीएम ज्योति मौर्या को दी. यदि बारिश इसी तरह होती रही तो कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला नहीं रुकेगा.

इसे भी पढ़ें: बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरने से 3 की मौत

चायल तहसील के एसडीएम ज्योति मौर्या के मुताबिक, बारिश के चलते जहां भी मकान गिरे हैं, वहां राजस्व विभाग की टीम को भेजकर हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर देने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रेम नारायण के परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी दिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.