कौशांबी: जिले में बालू से लदे ओवरलोडिंग वाहनों की संख्या लगतार बढ़ने के चलते शासन और प्रशासन सख्त हो चुका है. खदानों से ओवरलोडिंग रोकने के लिए शासन स्तर से लगातार बालू कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए शासन ने जिले के बालू घाटों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगाने का निर्देश दिया है.
ओवरलोडिंग पर प्रशासन हुआ सख्त
- ओवरलोडिंग की वजह से सड़कों का बड़े पैमाने में नुकसान हुआ है.
- ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए सरकार ने बालू कारोबारियों को निर्देश दिया है कि वह घाट पर ही इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगाएं.
- इसके लिए सभी घाटों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगवाकर उसे इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना होगा.
- बालू लोड गाड़ी वेट होने के बाद ही सीसीटीवी कैमरे के सामने घाट से बाहर निकलेगी.
- इस प्रक्रिया के शुरू होते ही ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- बालू लदे वाहन ओवरलोड मिलने पर जुर्माना लगाने के साथ ही सीजिंग की कार्रवाई की जाएगी.
- पकड़े जाने पर बालू चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी.