कौशांबी: जिले में एक युवती ने कथित बीजेपी नेता पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी से की है. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पति की बोलोरो गाड़ी पुलिस ने पकड़ ली थी. गाड़ी छुड़वाने के लिए पीड़िता का पति मंझनपुर थाने गया था. तभी पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया.
कुछ समय बाद दुर्गेश चौधरी नाम के व्यक्ति ने फोन पर युवती को बताया कि थाने में कुछ ओरिजिनल दस्तावेज की जरूरत है, उन्हें थाने में लेकर आना होगा. युवती ने बताया कि जब वह थाने में दस्तावेज लेकर गई, तो दुर्गेश चौधरी थाने से बाहर ही मिल गया. इसके बाद दुर्गश चौधरी ने युवती से कहा कि आपके पति को छुड़ाने के लिए दारोगा 60 हजार रुपये मांग रहा है. इस बात पीड़िता ने कुछ पैसे कम करने के लिए कहा, तो दुर्गेश ने उसे दूसरे दिन आने के लिए कहा.
आरोप है कि जब पीड़िता दूसरे दिन थाने पहुंची, तो दुर्गेश ने उसे निरीक्षण भवन बुलाया. जब युवती निरीक्षण भवन पहुंची, तो दुर्गेश चौधरी गलत हरकत करने लगा. इसी बीच वहां 3 लोग और आ गए, तो आरोपी ने युवती को छोड़ दिया. इस बाबत एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक युवती ने प्रार्थना पत्र दिया है. युवती ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है, जांच करके सत्यता की जांच की जाएगी. इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- यूपी में लाउड आवाज हुई डाउन, अब तक हटाये गये 18 हजार लाउडस्पीकर