कौशांबी: जिले में शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला समेत तीन शतिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं. यह गिरोह गैर प्रांतों में कुंवारे लड़कों को शादी का झांसा देकर उन से ठगी करते थे. गिरोह के सदस्य गैर जिले के लोगों को लड़की दिखाकर शादी के लिए रुपये और गहने लेकर शादी करवाते थे. शादी के बाद डरा धमका कर लड़के वालों को भाग दिया करते थे. वहीं मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
शादी के नाम पर ठगी
फिरोदाबाद जिले के दहिया गांव के रहने वाले रामवाकिल के जानने वाले ने बताया कि कौशांबी जिले में शुभम नाम का युवक शादी ब्यूरो चलता हैं. जानकारी होने के बाद रामवाकिल ने बात की तो शुभम ने उसको कौशांबी के बालकमाऊ गांव ले गया. वहां मोनू और शुभम नाम के दो लोग रामवकिल को एक महिला के घर ले गए, जहां उसे दो नाबालिग लड़कियां दिखाई गईं. रामवाकिल ने एक लड़की को पसंद किया और शादी तय होने पर दोनों शातिरों ने रामवकील से 86 हजार रुपये समेत जेवरात ले लिया. उसके बाद गांव के बाहर स्थित मंदिर में बाकायदा शादी की सारी रस्में अदा कराई गई. मंदिर से विदाई के बाद रास्ते में बहाने से गाड़ी से उतरी लड़की फरार हो गई.
पुलिस ने की कार्रवाई
रामवाकिल अपने को ठगा महसूस कर कोखराज थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिस पर कोखराज पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम ने फर्जी शादी करा कर ठगी करने वाली महिला सहित तीन शतिरों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह के तार राजस्थान, हरियाणा पंजाब समेत कई राज्यों में फैले हुए हैं. पुलिस अब अन्य प्रान्तों में ठगी का शिकार हुए लोगों की तलाश कर रही है.