ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल, मुकदमा दर्ज

करारी थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 11:09 AM IST

अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन.
अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन.

कौशांबी: शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद मांगलिक कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला करारी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां हर्ष फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया. उधर खुशियों वाले घर में हर्ष फायरिंग के चलते मातम पसर गया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन.
अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन.

घटना करारी थाना क्षेत्र के बैष्काटी गांव की है. जहां बैष्काटी गांव के रहने वाले छेद्दु के बेटे का तिलक का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान लड़के पक्ष की तरफ से आए रवि प्रकाश ने हर्ष फायरिंग करने के लिए दो नाली बंदूक में गोली भर रहा था. लेकिन अचानक बंदूक से फायर हो गया. जिसकी चपेट में आने से दो किशोरी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सावित्री देवी (17 वर्ष), रुची (5 वर्ष) और लालती देवी व चंद्रावती गोली लगने से घायाल हो गई. फायरिंग के बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. लोगों ने इसकी सूचना करारी पुलिस को दिया. सूचना मिलने के बाद करारी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया.

लाइसेंस निरस्तीकरण को होंगी कार्रवाई

हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध होने के बाद भी लोग फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बैष्काटी गांव में हुई हर्ष फायरिंग की घटना के बाद पुलिस रवि प्रकाश का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दिया है. पुलिस ने लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करने की बात कह रही है.



करारी थाना क्षेत्र में तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग की घटना में चार लोग घायाल हो गए है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

-समर बहादुर सिंह, एएसपी

कौशांबी: शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद मांगलिक कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला करारी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां हर्ष फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया. उधर खुशियों वाले घर में हर्ष फायरिंग के चलते मातम पसर गया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन.
अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन.

घटना करारी थाना क्षेत्र के बैष्काटी गांव की है. जहां बैष्काटी गांव के रहने वाले छेद्दु के बेटे का तिलक का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान लड़के पक्ष की तरफ से आए रवि प्रकाश ने हर्ष फायरिंग करने के लिए दो नाली बंदूक में गोली भर रहा था. लेकिन अचानक बंदूक से फायर हो गया. जिसकी चपेट में आने से दो किशोरी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सावित्री देवी (17 वर्ष), रुची (5 वर्ष) और लालती देवी व चंद्रावती गोली लगने से घायाल हो गई. फायरिंग के बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. लोगों ने इसकी सूचना करारी पुलिस को दिया. सूचना मिलने के बाद करारी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया.

लाइसेंस निरस्तीकरण को होंगी कार्रवाई

हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध होने के बाद भी लोग फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बैष्काटी गांव में हुई हर्ष फायरिंग की घटना के बाद पुलिस रवि प्रकाश का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दिया है. पुलिस ने लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करने की बात कह रही है.



करारी थाना क्षेत्र में तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग की घटना में चार लोग घायाल हो गए है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

-समर बहादुर सिंह, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.