कौशांबी: जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ से अभद्रता करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि अभी आरोपी की तलाश की जा रही है.
अस्पताल परिसर में हंगामा
जिले के मंझनपुर तहसील के रानीपुर गांव की रहने वाली रिक्षा देवी को रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. मरीज रिक्षा देवी को देखने पहुंचे, जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे जेपी सिंह ने किसी बात को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
आरोपी मौके से फरार
आरोप है कि डॉ. रेखा यादव और स्टाफ नर्स समेत अन्य स्टाफ से जेपी सिंह ने अभद्रता से बात भी की. डॉक्टरों ने जब जेपी सिंह का विरोध किया तो उसने उनकी नौकरी समाप्त कराने की धमकी भी दी. मामले की सूचना डॉ. रेखा यादव ने सीएमएस समेत पुलिस को दी. जानकारी पर सीओ सचिदानंद पाठक व मंझनपुर पुलिस के पहुंचने तक आरोपी जेपी सिंह फरार हो गया.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मंझनपुर पुलिस जिला अस्पताल की महिला डॉ. रेखा यादव की तहरीर पर जेपी सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 189, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक डॉक्टर और स्टाफ नर्स की तहरीर पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.