कौशांबीः कलेक्ट्रेट से सटे फौजी की जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचे कस्बे के पूर्व चेयरमैन और उसके बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि ये लोग लाइसेंसी असलहा और लाठी-डंडे लेकर कब्जे की नीयत से मौके पर पहुंचे थे और जमीन मालिक के साथ गाली-गलौज किए. पुलिस ने फौजी के भाई की तहरीर पर पूर्व चेयरमैन समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मामल जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट के पास का है, जहां एक बेशकीमती जमीन पर दबंगों की नजर लगी हुई थी. यह जमीन एक फौजी की बताई जा रही है. फौजी का भाई इस जमीन पर जेसीबी लगाकर बराबर करवा रहा था, तभी मंझनपुर कस्बे के पूर्व चेयरमैन अपने बेटे और भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दबंगई के बल पर काम रोकना चाहा. इतना ही नहीं, दबंग खुलेआम असलहा लहराते नजर आए.
हालांकि वहीं पास में खड़े किसी शख्स ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. फौजी के परिवार के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और फौजी के भाई की तहरीर पर पूर्व चेयरमैन समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की. पूर्व चेयरमैन के बेटों के लाइसेंसी बंदूक कोतवाली में जमा करा ली गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक, जमीनी विवाद में पूर्व चेयरमैन और उनके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनके असलहे भी जमा करवा लिए गए हैं. लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी डीएम को पत्र लिखा जा रहा है.