कौशाम्बी: जिले की पुलिस ने तीन दिन पहले फतेहपुर बार्डर पर नेशनल हाईवे के किनारे हत्या कर फेंकी गई युवक की लाश के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. युवती ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या की और हत्या करने के बाद शव नेशनल हाइवे के किनारे छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार बॉर्डर की है. जहां 16 अक्टूबर को सैनी पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे टू के किनारे एक युवक की लाश पड़ी हुई है. बताया गया कि फतेहपुर से प्रयागराज हाईवे के किनारे युवक का एक्सीडेंट हो गया. युवक के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त कड़ा धाम कोतवाली के औरोनी गांव निवासी हरीलाल के पुत्र अमर सिंह के रूप में की. इस घटना में पुलिस ने धारा 279 और 304 में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव युवक के परिजनों को मिला तो उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है. इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य को संकलन करते हुए छानबीन शुरू की. पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक अमर सिंह की सोनी( परिवर्तित नाम) के साथ शादी तय थी. वहीं, सोनी का फतेहपुर जनपद के ईटगांव के रहने वाले विपिन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोनी अमर सिंह से शादी नहीं करना चाहती थी. इस पर सोनी ने अपने प्रेमी विपिन के साथ मिलकर अमर सिंह की हत्या का प्लान तैयार किया. विपिन ने गांव के ही रहने वाले रोहित के साथ मिलकर अमर सिंह की हत्या कर दी (murder of fiance with lover) और शव हाइवे के किनारे फेंक दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक अमर सिंह की मंगेतर ने अपने प्रेमी विपिन के साथ मिलकर अमर सिंह की हत्या का प्लान बनाया था. इसके बाद विपिन ने गांव के ही युवक रोहित के साथ मिलकर अमर सिंह की हत्या कर दी और शव को हाईवे के किनारे पर फेक दिया. इसके साथ ही युवक की बाइक भी शव के पास फेंक कर फरार हो गए थे. इससे पुलिस को यह लगे की युवक का एक्सीडेंट हो गया है. इस घटना में युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:आशनाई में हुई युवक की हत्या, सड़क पर फेंका शव
यह भी पढ़ें:गलत इंजेक्शन से मरीज की हुई मौत, अस्पताल संचालक ने 65 हजार रुपये में किया सौदा