ETV Bharat / state

कौशांबी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार - कोखराज थाना क्षेत्र

यूपी के कौशांबी जिले स्थित कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

encounter between police and miscreants in kaushambi
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:14 PM IST

कौशांबी: जिले में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है, जहां इस दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इसमें एक सिपाही भी मामूली रूप से घायल हुआ है. मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश डबल मर्डर केस के आरोपी बताए जा रहे हैं. दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर के आरोपी दूसरी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही पुल के पास की है. कोखराज पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि डबल मर्डर के आरोपी सिरोही पुल के पास बैठ कर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की.

वहीं इस दौरान पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी अपने को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी गयादीन और रंगबाज के पैर में गोली लग गई, वहीं एक विजय नाम के सिपाही को भी मामूली रूप से चोट लगी हैं. पुलिस ने किसी तरह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक 24 जुलाई को कोखराज थाने के समीप अंग्रेजी व देशी शराब के सेल्समैन की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी किसी अन्य घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में सिरोही पुल के पास बैठे हुए हैं, जहां से मुठभेड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: कौशांबी: चौकीदार हत्याकांड का खुलासा, साथी ने की थी हत्या

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे बिना पैसों के शराब लेने के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन मृतकों ने शराब देने से मना कर दिया था, जिसमें मृतकों और बदमाशों के बीच झड़प भी हुई थी, जिसके बाद वे दोबारा शराब पीकर पहुंचे और उनकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, बदमाश हत्या करने के बाद मृतकों के पास से पैसे व अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए थे. इस हत्याकांड के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी, जिसके बाद से ही पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी.

कौशांबी: जिले में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है, जहां इस दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इसमें एक सिपाही भी मामूली रूप से घायल हुआ है. मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश डबल मर्डर केस के आरोपी बताए जा रहे हैं. दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर के आरोपी दूसरी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही पुल के पास की है. कोखराज पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि डबल मर्डर के आरोपी सिरोही पुल के पास बैठ कर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की.

वहीं इस दौरान पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी अपने को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी गयादीन और रंगबाज के पैर में गोली लग गई, वहीं एक विजय नाम के सिपाही को भी मामूली रूप से चोट लगी हैं. पुलिस ने किसी तरह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक 24 जुलाई को कोखराज थाने के समीप अंग्रेजी व देशी शराब के सेल्समैन की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी किसी अन्य घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में सिरोही पुल के पास बैठे हुए हैं, जहां से मुठभेड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: कौशांबी: चौकीदार हत्याकांड का खुलासा, साथी ने की थी हत्या

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे बिना पैसों के शराब लेने के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन मृतकों ने शराब देने से मना कर दिया था, जिसमें मृतकों और बदमाशों के बीच झड़प भी हुई थी, जिसके बाद वे दोबारा शराब पीकर पहुंचे और उनकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, बदमाश हत्या करने के बाद मृतकों के पास से पैसे व अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए थे. इस हत्याकांड के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी, जिसके बाद से ही पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.