कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से घात लगाए हुए थे. महिला जब अलाव तापने के लिए घर से बाहर निकली तो बदमाशों ने सिर पर कुल्हाड़ी और चौपड़ से वार कर दिया. इस घटना के बाद तुरंत बाद गांव भर में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें:-गोंडा: ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, किसानों में मायूसी
महिला की उम्र पचास साल बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. जांच में जुटी है पुलिस.
मृतक मोहनी देवी के सिर पर किसी धारदार हथियार से 3 वार किए गए हैं. वह घर पर अकेली थी. इस पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी