कौशांबीः पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेपुरघाट निवासी इंद्र नारायण पांडेय की बदमाशों ने सिर कूचकर खेत में हत्या कर दी. एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
खेत पर ही रहता था किसान
फतेपुरघाट निवासी इंद्र नारायण पांडेय खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. गांव के नजदीक ही उनका खेत और ट्यूबवेल था, अपने खेतों की रखवाली के लिए वह ट्यूबवेल पर ही रहते थे. शुक्रवार की सुबह जब लड़का खाना देने गया तो ट्यूबवेल पर इंद्र नारायण की लाश खून से लतफत जमीन पर पड़ी थी. खून से सनी लाश देखकर उसके होश उड़ गए.
प्रयागराज से आई डॉग स्क्वॉयड टीम ने की जांच
घटना की जानकारी जब गांव पहुंची तो लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. वृद्ध किसान की सिर कूंचकर हत्या करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ चायल सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई. एसपी के निर्देश पर प्रयागराज से डॉग स्क्वॉयड बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वृद्ध किसान की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने की बात कही है.