ETV Bharat / state

कौशांबीः वृद्ध किसान की सिर कूंचकर हत्या, जांच में घंटों हलकान रही पुलिस

कौशांबी जिले में अज्ञात बदमाशों ने वृद्ध किसान की सिर कूचकर हत्या कर दी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वृद्ध किसान ट्यूबवेल में रहकर खेतों की रखवाली करता था. हत्या की सूचना मिलने पर सीओ चायल और एसएसपी सहित एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके का निरीक्षण किया.

police
जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 6:59 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:53 PM IST

कौशांबीः पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेपुरघाट निवासी इंद्र नारायण पांडेय की बदमाशों ने सिर कूचकर खेत में हत्या कर दी. एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

खेत पर ही रहता था किसान
फतेपुरघाट निवासी इंद्र नारायण पांडेय खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. गांव के नजदीक ही उनका खेत और ट्यूबवेल था, अपने खेतों की रखवाली के लिए वह ट्यूबवेल पर ही रहते थे. शुक्रवार की सुबह जब लड़का खाना देने गया तो ट्यूबवेल पर इंद्र नारायण की लाश खून से लतफत जमीन पर पड़ी थी. खून से सनी लाश देखकर उसके होश उड़ गए.

प्रयागराज से आई डॉग स्क्वॉयड टीम ने की जांच
घटना की जानकारी जब गांव पहुंची तो लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. वृद्ध किसान की सिर कूंचकर हत्या करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ चायल सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई. एसपी के निर्देश पर प्रयागराज से डॉग स्क्वॉयड बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वृद्ध किसान की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने की बात कही है.

कौशांबीः पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेपुरघाट निवासी इंद्र नारायण पांडेय की बदमाशों ने सिर कूचकर खेत में हत्या कर दी. एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

खेत पर ही रहता था किसान
फतेपुरघाट निवासी इंद्र नारायण पांडेय खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. गांव के नजदीक ही उनका खेत और ट्यूबवेल था, अपने खेतों की रखवाली के लिए वह ट्यूबवेल पर ही रहते थे. शुक्रवार की सुबह जब लड़का खाना देने गया तो ट्यूबवेल पर इंद्र नारायण की लाश खून से लतफत जमीन पर पड़ी थी. खून से सनी लाश देखकर उसके होश उड़ गए.

प्रयागराज से आई डॉग स्क्वॉयड टीम ने की जांच
घटना की जानकारी जब गांव पहुंची तो लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. वृद्ध किसान की सिर कूंचकर हत्या करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ चायल सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई. एसपी के निर्देश पर प्रयागराज से डॉग स्क्वॉयड बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वृद्ध किसान की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने की बात कही है.

Last Updated : May 27, 2020, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.