कौशाम्बी: जिले में बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने आत्महत्या कर ली. वृद्ध का शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के आयजमऊ गांव की है.
अयाजमऊ निवासी बाल कृष्ण पांडेय (62) को दो लड़के और एक बेटी है. बड़ा लड़का अभिषेक पांडेय बैंगलुरु में जॉब करता है, बेटी खुशी पांडेय और छोटा बेटा बलराम पांडेय घर में रहते है. बाल कृष्ण पांडेय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिससे वह मानसिक तनाव में रहते थे. शनिवार की शाम तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपने छोटे बेटे बलराम से दवा लाने के लिए कहा. बेटा जैसे ही घरर से बाहर निकला, वह बेटी खुशी के पास पहुंचे और बक्से की चाभी मांगी. बेटी ने चाभी दे भी दी. इसके बाद वृद्ध ने अपने कमरे को बंद कर आत्महत्या कर ली. बेटा जैसी ही दवा देने पिता के कमरे में पहुंचा शव देखकर चिल्लाने लगा. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आत्महत्या की सूचना मिलते ही सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा कोखराज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह बाहर निकाला और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़-अब छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को केवल अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र देना होगा
सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि थाना कोखराज को ग्राम चौकीदार के माध्यम से यह सूचना मिली कि ग्राम अयाज मऊ के एक व्यक्ति ने आत्महत्या की है. सूचना पर तत्काल वह और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर आ गई है. साक्ष्य एकत्रित कर लिए गये है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-बस की टक्कर से 2 सवारियों की मौत और 5 घायल, भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया