कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशाम्बी में जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर राजनीतिक समीकरण जल्द बदलने वाला है. जिला पंचायत अध्यक्ष को बदलने के लिए जिला पंचायत सदस्यों ने रविवार को एक होटल में बैठक कर अपनी सहमति जताई. बता दें, पिछले साल 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा नेत्री कल्पना सोनकर ने शपथ ली थी. साल पूरा होने के बाद जिला पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बैठक शुरू कर दिया है. आरोप है कि एक साल बीत गया, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक भी बैठक नहीं बुलाई.
यह भी पढ़ें- सड़क पार करते समय बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
कौशांबी में 3 जुलाई 2021 को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव के बाद कल्पना सोनकर ने शपथ ग्रहण किया और अध्यक्ष बनी. एक साल बीतने के बावजूद कल्पना सोनकर और उनके पति जितेंद्र सोनकर का व्यवहार और उनके कार्यों कहीं से ठीक नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में जिला पंचायत सदस्य अलग से बैठक कर जिला पंचायत अध्यक्ष को बदलने के लिए रणनीति बना रहे हैं. रविवार को जिला पंचायत का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. इसके लिए सभी जिला पंचायत सदस्यों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के आमंत्रण का बहिष्कार करते हुए जिला पंचायत सदस्यों ने एक होटल में बैठक किया. जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यों से सदस्य संतुष्ट नहीं हैं और अध्यक्ष पद पर अब किसी और को बैठाया जायेगा.
यही कारण है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल के एक साल पूरा होने के बाद अब उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिला पंचायत सदस्य बैठक के कर रहे हैं. जिला पंचायत सदस्यों की बैठक की फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. जिला पंचायत सदस्यों की माने तो वह जल्द ही डीएम के सामने पेश होकर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अपनी बात रखेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप