कौशांबी : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोबारा कुर्सी संभालने के बाद गुरुवार को पहली बार अपने गृहनगर और चुनाव क्षेत्र सिराथू गए. कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. केशव प्रसाद मौर्य दोपहर करीब 12:30 बजे सबसे पहले कड़ा धाम स्थित शक्तिपीठ शीतला माता के मंदिर गए. उन्होंने माता के दरबार में माथा टेका और पूजा-अर्चना की. देवी मां के दरबार में उन्होंने नारियल और चुनरी चढ़ाई. शाम तक कौशांबी में रहने के बाद केशव मौर्य प्रयागराज चले गए.
केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर मीडिया से की गई बातचीत में बढ़ती महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महंगाई निश्चित तौर पर एक बड़ी समस्या है लेकिन डबल इंजन की दोनों सरकारें मिलकर इसे दूर करने में लगी हुईं हैं. जल्द ही इसे नियंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महंगाई सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि इन दिनों पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है.
पढ़ेंः पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा, मस्जिदों में होने वाली अजान पर लगेगा विराम
गोरखपुर हमले के आरोपी मुर्तुजा को लेकर दिए गए सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. आतंकी मानसिकता वाले लोग हमेशा आरोपियों का बचाव ही करेंगे. उनसे हमदर्दी ही रखेंगे. अखिलेश यादव के बयानों से साफ हो गया है कि वह आतंकियों के हमदर्द हैं और उन्हें बचाना चाहते हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने निज आवास पहुंचकर सबसे पहले अपनी माता और बड़े भाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप