ETV Bharat / state

बढ़ते टमाटर के दामों पर डिप्टी सीएम बोले, तुलनात्मक रूप से यहां कम है महंगाई - कौशांबी दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

कौशांबी दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकी की. वहीं, महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां दूसरी जगह से महंगाई कम है. इसी के साथ डिप्टी सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:01 PM IST

कौशांबी: जिले के दौरे पर मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे. उन्होंने नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक भी की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने टमाटर के बढ़ते दामों के सवाल पर कहा कि तुलनात्मक रूप से देखे, तो देश में महंगाई कम है. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला.

मंझनपुर नगर पालिका कार्यालय में प्रधानमंत्री के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया ने टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार लगातार महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में आज बताया है कि तुलनात्मक रूप से अगर देखेंगे, तो अपने देश में बहुत कम महंगाई है'.

'गरीबों के छप्पर पर तो बुलडोजर चल जाता है लेकिन बनारस लखनऊ गोरखपुर में भाजपाइयों पर बुलडोजर नहीं चलता' अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर डिप्टी ने कहा कि 'देखिए जितने गुंडे माफिया मवाली हैं, इस समय भय से ग्रस्त है. अपराधी गले में तख्ती लगाकर घूम रहे हैं. समाजवादी तो ऐसे गुंडों को पालती पोसती रहती है और उनके बारे में ही चर्चा उनसे कहिए. वह दिन दूर नहीं जिस दिन FIR किसी भी व्यक्ति पर गंभीर धाराओं में दर्ज होगी. उसका मकान गिराया जाएगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा'.

कांग्रेस के यूथ जोड़ो बूथ जोड़ों के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी के बारे में पूरा देश अच्छी तरह जान चुका है. पूरे देश में कांग्रेस पार्टी का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी से यूथ तो छोड़ दीजिए, कोई जुड़ना भी नहीं चाहता है. भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई पार्टी है और वह एक परिवार की पार्टी बन गई है. जिसका आम जनता से कोई लेना देना नहीं है'.

विपक्ष के एकजुटता के के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'विपक्ष की एकजुटता आप देखते हैं. वह लगातार हर चुनाव में प्रयास करती है. 2014 में भी ने प्रयास किया था. 17 में प्रयास किया बुरी तरह से परास्त हुए और फिर 19 में तो समाजवादी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी मिलने के बाद और कांग्रेस और समाजवादी पहले ही गठबंधन कर चुकी थी. सारे गठबंधन फेल हुए हैं. उत्तर प्रदेश की आम जनता ने सभी कर गठबंधनो को नकार दिया है. प्रचंड बहुमत की दूसरी बार 19 में सरकार बनी थी. आप 2024 में देखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी'.

यह भी पढ़ें: सांसद निरहुआ बोले- 'बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं, माफिया हाफ रहे हैं'

कौशांबी: जिले के दौरे पर मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे. उन्होंने नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक भी की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने टमाटर के बढ़ते दामों के सवाल पर कहा कि तुलनात्मक रूप से देखे, तो देश में महंगाई कम है. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला.

मंझनपुर नगर पालिका कार्यालय में प्रधानमंत्री के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया ने टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार लगातार महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में आज बताया है कि तुलनात्मक रूप से अगर देखेंगे, तो अपने देश में बहुत कम महंगाई है'.

'गरीबों के छप्पर पर तो बुलडोजर चल जाता है लेकिन बनारस लखनऊ गोरखपुर में भाजपाइयों पर बुलडोजर नहीं चलता' अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर डिप्टी ने कहा कि 'देखिए जितने गुंडे माफिया मवाली हैं, इस समय भय से ग्रस्त है. अपराधी गले में तख्ती लगाकर घूम रहे हैं. समाजवादी तो ऐसे गुंडों को पालती पोसती रहती है और उनके बारे में ही चर्चा उनसे कहिए. वह दिन दूर नहीं जिस दिन FIR किसी भी व्यक्ति पर गंभीर धाराओं में दर्ज होगी. उसका मकान गिराया जाएगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा'.

कांग्रेस के यूथ जोड़ो बूथ जोड़ों के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी के बारे में पूरा देश अच्छी तरह जान चुका है. पूरे देश में कांग्रेस पार्टी का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी से यूथ तो छोड़ दीजिए, कोई जुड़ना भी नहीं चाहता है. भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई पार्टी है और वह एक परिवार की पार्टी बन गई है. जिसका आम जनता से कोई लेना देना नहीं है'.

विपक्ष के एकजुटता के के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'विपक्ष की एकजुटता आप देखते हैं. वह लगातार हर चुनाव में प्रयास करती है. 2014 में भी ने प्रयास किया था. 17 में प्रयास किया बुरी तरह से परास्त हुए और फिर 19 में तो समाजवादी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी मिलने के बाद और कांग्रेस और समाजवादी पहले ही गठबंधन कर चुकी थी. सारे गठबंधन फेल हुए हैं. उत्तर प्रदेश की आम जनता ने सभी कर गठबंधनो को नकार दिया है. प्रचंड बहुमत की दूसरी बार 19 में सरकार बनी थी. आप 2024 में देखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी'.

यह भी पढ़ें: सांसद निरहुआ बोले- 'बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं, माफिया हाफ रहे हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.