कौशांबीः जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नहर में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृत युवक के परिजनों ने गाँव के ही युवकों पर हत्या का आरोप पर लगाया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के बरातफरी गांव की है. जहां गांव के ही 35 वर्षीय उमेश शनिवार की रात गांव के ही शिव सिंह के साथ मंझनपुर गया था. लेकिन रविवार सुबह उसकी लाश बाजापुर गांव के पास नहर में मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस इस मामले को दुर्घटना की तरह देख रही है.
परिजनों ने शव पोस्टमार्टम से आने के बाद शिव सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए. आज सोमवार की सुबह मुख्य मार्ग पर शव को रख चक्काजाम कर दिया. जिससे मंझनपुर-सिराथू राजमार्ग पर जाम लग गया. जाम लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ मंझनपुर ने परिजनों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिव सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें-चॉकलेट देकर बच्चों का अपहरण करने पहुंचे बदमाश, ग्रामीणों ने बली चढ़ाने की जताई आशंका
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रविवार की सुबह एक युवक की लाश नहर में पड़ी हुई मिली हुई थी. जिससे परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम बाद युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था. इस मामले में परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है. परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप