ETV Bharat / state

चौकी में बंद करके युवक को पीटा, सिपाही निलंबित

यूपी के कौशांबी जिले में एक युवक ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. समाजवादी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया. इसके बाद एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Jul 9, 2023, 10:22 PM IST

सैनी थाना क्षेत्र
सैनी थाना क्षेत्र

कौशांबीः जिले में सिपाहियों पर युवक की पिटाई करने का आरोप लगा है. पीड़ित पुलिस कार्यलय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. एसपी ने मामले मे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस पर समाजवादी ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा गया कि (योगी जी के भ्रष्ट रिश्वतखोर, बेलगाम पुलिसकर्मी का यह कारनामा है'. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया है.

सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव के रहने वाला रमेश यादव पेशे से ड्राइवर हैं. रमेश यादव ने बताया कि पिता के मौत के बाद से अपने परिवार व बुजुर्ग मां का पेट पालने के लिए मंझनपुर के एक निजी स्कूल मे बस चलाते हैं. स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह बाइक से घर जा रहे थे. वह जैसे ही गुरुकुल स्कूल के पास पहुंचा, तभी सिराथू चौकी के सिपाही विजय सिंह ने रोककर पकड़ लिया. गाड़ी में बैठाकर उसे चौकी सिराथू ले गए. वहां पर उसे वारंट के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी. इनकार करने पर एक कमरे मे बंद कर दिया गया.

रमेश यादव का आरोप है कि सिपाही विजय सिंह अपने 2 साथियों को लेकर आया. फिर, उसे तखत पर लिटाकर बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई की. इसके बाद दूसरे दिन 151 मे चालान कर दिया गया. जमानत होने के बाद पीड़ित युवक पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से न्याय की गुहार लगाई. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सिराथू को सौंपी है. एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

वहीं, घटना पर समाजवादी पार्टी मीडिया कॉल नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया है कि 'योगी जी के भ्रष्ट, रिश्वतखोर, बेलगाम पुलिसकर्मी इस युवक से 5 हजार रुपए मांग रहे थे युवक ने नहीं दिया तो रात भर इसको थाने में पीटा और इसकी क्या हालत कर दी. ये योगीराज में योगी जी की बर्बर बेलगाम भ्रष्ट और अपराधी पुलिस का कारनामा है शर्म करिए योगी जी'. पोस्ट होने के बाद हरकत में आए एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिराथू को सौंप दी है.

एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक मामले में आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच सीओ सिराथू से कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः फर्रुखाबाद में पुलिस की पिटाई के विरोध में वृद्ध पत्नी के साथ अनशन पर बैठा

कौशांबीः जिले में सिपाहियों पर युवक की पिटाई करने का आरोप लगा है. पीड़ित पुलिस कार्यलय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. एसपी ने मामले मे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस पर समाजवादी ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा गया कि (योगी जी के भ्रष्ट रिश्वतखोर, बेलगाम पुलिसकर्मी का यह कारनामा है'. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया है.

सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव के रहने वाला रमेश यादव पेशे से ड्राइवर हैं. रमेश यादव ने बताया कि पिता के मौत के बाद से अपने परिवार व बुजुर्ग मां का पेट पालने के लिए मंझनपुर के एक निजी स्कूल मे बस चलाते हैं. स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह बाइक से घर जा रहे थे. वह जैसे ही गुरुकुल स्कूल के पास पहुंचा, तभी सिराथू चौकी के सिपाही विजय सिंह ने रोककर पकड़ लिया. गाड़ी में बैठाकर उसे चौकी सिराथू ले गए. वहां पर उसे वारंट के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी. इनकार करने पर एक कमरे मे बंद कर दिया गया.

रमेश यादव का आरोप है कि सिपाही विजय सिंह अपने 2 साथियों को लेकर आया. फिर, उसे तखत पर लिटाकर बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई की. इसके बाद दूसरे दिन 151 मे चालान कर दिया गया. जमानत होने के बाद पीड़ित युवक पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से न्याय की गुहार लगाई. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सिराथू को सौंपी है. एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

वहीं, घटना पर समाजवादी पार्टी मीडिया कॉल नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया है कि 'योगी जी के भ्रष्ट, रिश्वतखोर, बेलगाम पुलिसकर्मी इस युवक से 5 हजार रुपए मांग रहे थे युवक ने नहीं दिया तो रात भर इसको थाने में पीटा और इसकी क्या हालत कर दी. ये योगीराज में योगी जी की बर्बर बेलगाम भ्रष्ट और अपराधी पुलिस का कारनामा है शर्म करिए योगी जी'. पोस्ट होने के बाद हरकत में आए एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिराथू को सौंप दी है.

एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक मामले में आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच सीओ सिराथू से कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः फर्रुखाबाद में पुलिस की पिटाई के विरोध में वृद्ध पत्नी के साथ अनशन पर बैठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.