कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां सैनी थाना क्षेत्र में खेत में पानी जाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही घर की महिलाओं पर भी फायरिंग की. जहां दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला सैनी थाना क्षेत्र के धुमई गांव का है. यहां गांव निवासी शिव भजन (40) पल्लेदारी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. बुधवार की रात पल्लेदारी कर वह घर वापस आए थे. उन्होंने घर के सामने खेत में पड़ोसी राहुल विश्वकर्मा के घर का पानी भरा देखा. जिसका उन्होंने विरोध किया. इस बात से नाराज राहुल ने घर से तमंचा लाकर शिव भजन को गोली मार दी. गोली लगने से शिव भजन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. गोली चलने की आवाज पर शिव भजन की पत्नी और बेटी दौड़कर मौके पर पहुंची. इस दौरान आरोपी राहुल ने उन दोनों को भी गोली मार दी. जिससे मां-बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां और बेटी को इलाज के लिए सीएससी सिराथू में भर्ती कराया है. वहीं, हत्या की सूचना पर कौशांबी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
कौशांबी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के धुमई गांव में दो पक्षों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था. जहां आरोपी पक्ष का पानी पीड़ित पक्ष के खेत में जाता था. इस बात को विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि गोली लगने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या, गांव के बाहर मिला शव
यह भी पढ़ें- जीजा ने साले की फावड़े से काटकर की हत्या, बहन को उसके खिलाफ भड़काने से था परेशान