ETV Bharat / state

कोर्टरूम से आरोपी को गिरफ्तार करना एसओ को पड़ा भारी, एसपी ने किया लाइन हाजिर - कौशांबी की खबरें

कौशांबी में एक दारोगा को कोर्टरूम से आरोपी को गिरफ्तार करना भारी पड़ गया. एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 5:52 PM IST

कौशांबीः जिला न्यायालय में सरेंडर करने पहुंचे हत्या के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट रूम से घसीटकर कथित तौर पर पीटा और गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया था. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर कौशाम्बी महेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया. मामले की जांच सीओ चायल को सौंप दी.

कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बरंबारी गांव में 17 फरवरी की रात खेत की रखवाली कर रहे शिवकुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी सुंदर कली ने गांव के ही सम्पत पासी व अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विवेचना के दौरान पुलिस ने करारी कोतवाली के लोधन का पुरवा मजरा पिपरी निवासी ज्ञानचंद्र सरोज का नाम प्रकाश में लाते हुए आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किया था. इसके बाद से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार था. पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उसके खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की थी. पुलिस का शिकंजा कसता देख आरोपी ज्ञानचंद्र ने कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा तो पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट के अंदर से हिरासत में ले लिया. इसे लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. वकीलों का कहना था कि पुलिस ने कोर्ट रूम से आरोपी को कस्टडी में लिया है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी को फिर से न्यायलय में लाकर छोड़ दिया. इसका संज्ञान लेते हुए सीजीएम ने 5 लोगों को कारण बताओ नोटिस दिया है. इसके अलावा एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कौशांबी एसओ को लाइन हाज़िर कर प्रकरण की जांच सीओ चायल को सौंपी है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह बात संज्ञान में आई है कि जब अभियुक्त कोर्ट में सरेंडर करने के लिए कोर्ट रूम में चला गया था, वहां से इंस्पेक्टर कौशांबी ने अभियुक्त को पकड़ लिया. इस आधार पर प्रथम दृष्टया उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी चायल को जांच दी गई है. जांच में जो तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः एसडीएम ज्योति मौर्या के रास्ते पर मथुरा की गीता, सरकारी टीचर बनते ही पति से मांगने लगी तलाक

कौशांबीः जिला न्यायालय में सरेंडर करने पहुंचे हत्या के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट रूम से घसीटकर कथित तौर पर पीटा और गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया था. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर कौशाम्बी महेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया. मामले की जांच सीओ चायल को सौंप दी.

कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बरंबारी गांव में 17 फरवरी की रात खेत की रखवाली कर रहे शिवकुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी सुंदर कली ने गांव के ही सम्पत पासी व अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विवेचना के दौरान पुलिस ने करारी कोतवाली के लोधन का पुरवा मजरा पिपरी निवासी ज्ञानचंद्र सरोज का नाम प्रकाश में लाते हुए आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किया था. इसके बाद से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार था. पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उसके खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की थी. पुलिस का शिकंजा कसता देख आरोपी ज्ञानचंद्र ने कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा तो पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट के अंदर से हिरासत में ले लिया. इसे लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. वकीलों का कहना था कि पुलिस ने कोर्ट रूम से आरोपी को कस्टडी में लिया है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी को फिर से न्यायलय में लाकर छोड़ दिया. इसका संज्ञान लेते हुए सीजीएम ने 5 लोगों को कारण बताओ नोटिस दिया है. इसके अलावा एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कौशांबी एसओ को लाइन हाज़िर कर प्रकरण की जांच सीओ चायल को सौंपी है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह बात संज्ञान में आई है कि जब अभियुक्त कोर्ट में सरेंडर करने के लिए कोर्ट रूम में चला गया था, वहां से इंस्पेक्टर कौशांबी ने अभियुक्त को पकड़ लिया. इस आधार पर प्रथम दृष्टया उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी चायल को जांच दी गई है. जांच में जो तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः एसडीएम ज्योति मौर्या के रास्ते पर मथुरा की गीता, सरकारी टीचर बनते ही पति से मांगने लगी तलाक

ये भी पढे़ंः नशेड़ी पिता ने ढाई महीने के मासूम को उठाकर चारपाई पर पटका, मौके पर ही मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.