ETV Bharat / state

कौशांबी में बेकाबू डंपर खंभे से टकराया, बुजुर्ग महिला को कुचला, हंगामा - कौशांबी में हादसा

कौशांबी में बेकाबू डंपर ने खंभे से टकराने के बाद बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Sep 24, 2023, 6:52 AM IST

कौशांबीः जिले में तेज रफ्तार डंपर ने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. इस सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा एक मवेशी की भी मौत हुई है. नाराज परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे. हालांकि सीओ और एसडीएम के समझाने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV BHARAT
कौशांबी में हादसे के बाद हड़कंप मच गया.
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव की है. यहां की रहने वाली 56 वर्षीय छिवकी पत्नी धर्मराज अपने घर के सामने बंधी भैस की रखवाली करने के लिए चारपाई पर सो रही थी. रात लगभग 12:30 बजे डंपर अनियंत्रित होकर ने दो बिजली पोल को तोड़ते हुए छिवकी को कुचल दिया.

बुजुर्ग महिला डंपर के पहिए के नीचे फंस गई थी. परिजनों के शोर को सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. घर के बाहर सो रही महिला की डंपर के नीचे कुचल जाने की सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छिवकी के शव को बाहर निकलवाया. नाराज परिजन शव को उठने नहीं दे रहे थे.

पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने जिसके बाद पूरे मामले की सूचना मंझनपुर अभिषेक सिंह और एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह को दी गई. मौके पर पहुंचे मंझनपुर सीओ और एसडीएम के काफी समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

वहीं, पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से डंपर को किसी तरह मौके से हटाया. वहीं, सड़क हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर आजमगढ़ जिले के दीदारगंज निवासी दीपक सिंह को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने ड्राइवर को छुड़ाकर हिरासत में लिया. डंपर ड्राइवर ने बताया कि वह कबरई से गिट्टी लाद कर गाजीपुर जा रहा था. रास्ते में उसका डम्फर अनियंत्रित हो गया.

मंझनपुर सीओ अभिषेक सिंह के मुताबिक एक डंपर ने अनियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़ते हुए एक महिला को कुचल दिया है. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. डंफर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः तेज रफ्तार डीसीएम विद्युत पोल से टकराकर पलटी, ड्राइवर और खलासी की मौके पर मौत

ये भी पढ़ेंः कौशांबी पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की इलाज के दौरान मौत, पिता ने लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप

कौशांबीः जिले में तेज रफ्तार डंपर ने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. इस सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा एक मवेशी की भी मौत हुई है. नाराज परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे. हालांकि सीओ और एसडीएम के समझाने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV BHARAT
कौशांबी में हादसे के बाद हड़कंप मच गया.
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव की है. यहां की रहने वाली 56 वर्षीय छिवकी पत्नी धर्मराज अपने घर के सामने बंधी भैस की रखवाली करने के लिए चारपाई पर सो रही थी. रात लगभग 12:30 बजे डंपर अनियंत्रित होकर ने दो बिजली पोल को तोड़ते हुए छिवकी को कुचल दिया.

बुजुर्ग महिला डंपर के पहिए के नीचे फंस गई थी. परिजनों के शोर को सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. घर के बाहर सो रही महिला की डंपर के नीचे कुचल जाने की सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छिवकी के शव को बाहर निकलवाया. नाराज परिजन शव को उठने नहीं दे रहे थे.

पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने जिसके बाद पूरे मामले की सूचना मंझनपुर अभिषेक सिंह और एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह को दी गई. मौके पर पहुंचे मंझनपुर सीओ और एसडीएम के काफी समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

वहीं, पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से डंपर को किसी तरह मौके से हटाया. वहीं, सड़क हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर आजमगढ़ जिले के दीदारगंज निवासी दीपक सिंह को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने ड्राइवर को छुड़ाकर हिरासत में लिया. डंपर ड्राइवर ने बताया कि वह कबरई से गिट्टी लाद कर गाजीपुर जा रहा था. रास्ते में उसका डम्फर अनियंत्रित हो गया.

मंझनपुर सीओ अभिषेक सिंह के मुताबिक एक डंपर ने अनियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़ते हुए एक महिला को कुचल दिया है. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. डंफर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः तेज रफ्तार डीसीएम विद्युत पोल से टकराकर पलटी, ड्राइवर और खलासी की मौके पर मौत

ये भी पढ़ेंः कौशांबी पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की इलाज के दौरान मौत, पिता ने लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप

Last Updated : Sep 24, 2023, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.