ETV Bharat / state

जंगल में चल रहा था जुए का खेल, छापा मारने गई पुलिस पर जुआरियों ने की फायरिंग - जुआरियो के पास से देशी बम बरामद

कौशांबी पुलिस ने मुठभेड़ में 4 जुआरियों को गिरफ्तार (Gamblers Arrested In Encounter) किया है. जिनके पास से देसी बम भी बरामद हुए है. पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है.

पुलिस मुठभेड़ में 4 जुआरी गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 4 जुआरी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 8:36 PM IST

पुलिस मुठभेड़ में 4 जुआरी गिरफ्तार

कौशांबी: जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से से रुपये के अलावा, तमंचा और देसी बम भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामला कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के लेहदरी जंगल का है.

बताया जा रहा है कि काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि लेहदरी के जंगल में कई जनपदों के जुआरी अपनी लग्जरी गाड़ियों से आते हैं और यगां जुए की फड़ सजती है. इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैलाया. सोमवार की शाम मुखबिर खास ने कड़ा धाम पुलिस को सूचना दी कि जंगल में कई जुआरी इकट्ठा है और जुआ खेला जा रहा है. इस सूचना पर कड़ा धाम पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जुआरियों की घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास किया.

पुलिस से अपने आपको घिरा देखते हुए जुआरी फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने खुद को बचाते हुए 4 जुआरियों को पकड़ लिया. जबकि बाकी जुआरी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार जुआरियों के पास से 3 देशी बम, एक अवैध तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, एक खोखा और रुपए बरामद हुए हैं. गिरफ्तार जुआरियों ने अपना नाम बृजभूषण तिवारी, उमराज, शोएब और मोबिन अहमद बताया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि कड़ाधाम थाना क्षेत्र में जुए की फड़ लगने की सूचना मिली थी. जिसपर कार्रवाई करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, कुछ लोग फरार हो गए. आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की थी. सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें: घर में चल रहा था कसीनो, गुलछर्रे उड़ाते पकड़े गए 11 रईसजादे

यह भी पढ़ें: मंदिर में लगे मेले से 18 जुआरी गिरफ्तार, ग्रामीण बोले- परंपरा के तहत खेला जाता है जुआ

पुलिस मुठभेड़ में 4 जुआरी गिरफ्तार

कौशांबी: जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से से रुपये के अलावा, तमंचा और देसी बम भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामला कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के लेहदरी जंगल का है.

बताया जा रहा है कि काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि लेहदरी के जंगल में कई जनपदों के जुआरी अपनी लग्जरी गाड़ियों से आते हैं और यगां जुए की फड़ सजती है. इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैलाया. सोमवार की शाम मुखबिर खास ने कड़ा धाम पुलिस को सूचना दी कि जंगल में कई जुआरी इकट्ठा है और जुआ खेला जा रहा है. इस सूचना पर कड़ा धाम पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जुआरियों की घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास किया.

पुलिस से अपने आपको घिरा देखते हुए जुआरी फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने खुद को बचाते हुए 4 जुआरियों को पकड़ लिया. जबकि बाकी जुआरी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार जुआरियों के पास से 3 देशी बम, एक अवैध तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, एक खोखा और रुपए बरामद हुए हैं. गिरफ्तार जुआरियों ने अपना नाम बृजभूषण तिवारी, उमराज, शोएब और मोबिन अहमद बताया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि कड़ाधाम थाना क्षेत्र में जुए की फड़ लगने की सूचना मिली थी. जिसपर कार्रवाई करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, कुछ लोग फरार हो गए. आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की थी. सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें: घर में चल रहा था कसीनो, गुलछर्रे उड़ाते पकड़े गए 11 रईसजादे

यह भी पढ़ें: मंदिर में लगे मेले से 18 जुआरी गिरफ्तार, ग्रामीण बोले- परंपरा के तहत खेला जाता है जुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.