कौशांबीः जिले की चायल विधानसभा से भाजपा के विधायक संजय गुप्ता की ओर से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही दोनों दलों के पदाधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि भाजपा पार्टी द्वारा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. जिला प्रशासन इस पूरे मामले में मौन धारण किए है. गौरतलब है कि ईटीवी भारत की ओर से यह मामला प्रमुखता से उठाया गया था.
पूरा मामला चायल विधानसभा का है. यहां भाजपा विधायक संजय गुप्ता स्कूल चलाते हैं. उन्होंने नवंबर माह में मेरी बेटी, मेरा स्वाभिमान के अंतर्गत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस प्रतियोगिता में हजारों लड़कियों ने प्रतिभाग किया था. इस प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को चायल विधायक संजय गुप्ता के स्कूल पर हुआ.
उन्होंने कार्यक्रम में विजेता 40 प्रतिभागियों को स्कूटी वितरित की. साथ ही एक बुकलेट का भी विमोचन किया. भाजपा की जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. इस मामले की जानकारी मिलते ही विपक्षी पार्टियों ने आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ेंः जीत जाएंगे हम तू अगर संग हैं...बसपा की तेजी से बीजेपी खुश
कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय सोमवार को जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचे. जहां उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. यही कारण है कि भाजपा विधायक द्वारा किए गए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है.
सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने आयोग को पत्र लिख कार्रवाई की मांग किए जाने की बात कही है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के विधायक हो य डिप्टी सीएम वह लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधायक द्वारा स्कूटी बांटी गई इससे तो लगता है कि भाजपा पार्टी के लिए कहीं आदर्श आचार संहिता है ही नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप