ETV Bharat / state

कौशांबी में टीचर बन गए सीएम योगी, बच्चो को पढ़ाई के साथ खेल से जुड़ने की दी सलाह

CM Yogi Visit Kaushambi: सीएम ने कहा, बच्चों को पढ़ाई के साथ लाइब्रेरी जरूर जाना चाहिए. अखबार पढ़ना चाहिए, क्योंकि पढ़ने से ज्ञान को अर्जन होगा. पुस्तकों के अध्ययन से मिले ज्ञान सरकार डिजिटल फार्मेट में लाने का काम कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 6:44 PM IST

कौशांबी में स्कूल के कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कौशाम्बी पहुंचे. उन्होंने माहेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी एक अध्यापक की भूमिका में नजर आए. उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल से जुड़ने की सलाह दी. सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब समाज आगे चलता और सरकार पीछे चलती है तो हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित होते हैं.

चायल तहसील के आलमचंद्र गांव स्थित माहेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. कॉलेज के संरक्षक न्यायमूर्ति विक्रमनाथ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉलेज प्रबंधन की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि जब समाज आगे चलता है और सरकार पीछे चलती है तो समाज नित नए कीर्तिमान स्थापित करता है. जब सरकार आगे और समाज पीछे चलता है तो समाज आत्मनिर्भरता और स्वालंबन को नहीं प्राप्त कर सकता. इसलिए समाज आगे था तो यह देश विश्वगुरु के रूप में स्थापित था. जब समाज को पीछे कर दिया तो परिणाम क्या था देश पिछड़ता चला गया. अब समाज जागरूक हो चुका है तो नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है.

सीएम ने कहा, उनकी सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट विश्वकर्मा सम्मान योजना, शिक्षा के क्षेत्र में अलंकरण योजना लोगों को नए विकास के पथ पर ले जाने को तैयार है. शिक्षा के क्षेत्र की चर्चा कर सीएम ने कहा, बच्चों को पढ़ाई के साथ लाइब्रेरी जरूर जाना चाहिए. अखबार पढ़ना चाहिए, क्योंकि पढ़ने से ज्ञान को अर्जन होगा. पुस्तकों के अध्ययन से मिले ज्ञान सरकार डिजिटल फार्मेट में लाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए संतों की मांग, 22 जनवरी का अवकाश हो घोषित, तभी घर-घर जलेंगे दीपक

कौशांबी में स्कूल के कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कौशाम्बी पहुंचे. उन्होंने माहेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी एक अध्यापक की भूमिका में नजर आए. उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल से जुड़ने की सलाह दी. सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब समाज आगे चलता और सरकार पीछे चलती है तो हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित होते हैं.

चायल तहसील के आलमचंद्र गांव स्थित माहेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. कॉलेज के संरक्षक न्यायमूर्ति विक्रमनाथ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉलेज प्रबंधन की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि जब समाज आगे चलता है और सरकार पीछे चलती है तो समाज नित नए कीर्तिमान स्थापित करता है. जब सरकार आगे और समाज पीछे चलता है तो समाज आत्मनिर्भरता और स्वालंबन को नहीं प्राप्त कर सकता. इसलिए समाज आगे था तो यह देश विश्वगुरु के रूप में स्थापित था. जब समाज को पीछे कर दिया तो परिणाम क्या था देश पिछड़ता चला गया. अब समाज जागरूक हो चुका है तो नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है.

सीएम ने कहा, उनकी सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट विश्वकर्मा सम्मान योजना, शिक्षा के क्षेत्र में अलंकरण योजना लोगों को नए विकास के पथ पर ले जाने को तैयार है. शिक्षा के क्षेत्र की चर्चा कर सीएम ने कहा, बच्चों को पढ़ाई के साथ लाइब्रेरी जरूर जाना चाहिए. अखबार पढ़ना चाहिए, क्योंकि पढ़ने से ज्ञान को अर्जन होगा. पुस्तकों के अध्ययन से मिले ज्ञान सरकार डिजिटल फार्मेट में लाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए संतों की मांग, 22 जनवरी का अवकाश हो घोषित, तभी घर-घर जलेंगे दीपक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.