ETV Bharat / state

CGM Court Kaushambi: वकील की ड्रेस में हत्या के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प - clash between police and lawyers

कौशांबी कचहरी में सरेंडर करने पहुंचे हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान वकीलों ने दोबारा ऐसा करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

CGM Court Kaushambi:
CGM Court Kaushambi:
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:12 PM IST

कौशांबीः करारी थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित बलराम सिह हत्याकांड के मुख्य आरोपी व इनामिया सोनू ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर वकील का ड्रेस पहनकर सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस द्वारा आरोपी की न्यायालय से गिरफ्तार करने का वकीलों ने विरोध किया. इस दौरान पुलिस और वकीलों में झड़प हो गई.

उल्लेखनीय है कि करारी थाना क्षेत्र के कुतुब आलमपुर गांव में 24 जनवरी की रात को बलराम सिंह यादव नाम के दूधिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले के दो आरोपी विनोद यादव और मनीष कौसर को पुलिस ने 5 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था. जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू यादव फरार चल रहा था. पुलिस ने सोनू के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसे लेकर आरोपी सोनू ने 13 फरवरी को वकील बचन सिंह के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने का प्रार्थना पत्र दिया था. सरेंडर करने की सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई थी.

कचहरी में एसओजी और पुलिस की टीमों को चकमा देकर हत्या आरोपित सोनू ने वकील की ड्रेस पहन और मुंह में मास्क लगाकर सीजीएम न्यायालय में सरेंडर कर दिया. आरोपी के सरेंडर की जानकारी पर सीओ मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण भारी पुलिस बल के साथ जिला न्यायालय पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश करने लगे. वकीलों द्वारा गिरफ्तारी का विरोध करने पर पुलिस से झड़प हो गई.



कौशांबी बार एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि करारी दूधिया हत्याकांड के आरोपी सोनू ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सोनू के कोर्ट में सरेंडर करने की खबर मिलते ही पुलिस कोर्ट से ही उसे गिरफ्तार कर ले जाना चाहती थी. जिसका अधिवक्ताओं ने विरोध किया है. पुलिस की इस कार्रवाई की उन्होंने निंदा की. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह की हरकत दोबारा करने पर अधिवक्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.


यह भी पढ़ें-Murder in Pratapgarh: कॉस्मेटिक की दुकान बंद कर घर जा रही महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कौशांबीः करारी थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित बलराम सिह हत्याकांड के मुख्य आरोपी व इनामिया सोनू ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर वकील का ड्रेस पहनकर सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस द्वारा आरोपी की न्यायालय से गिरफ्तार करने का वकीलों ने विरोध किया. इस दौरान पुलिस और वकीलों में झड़प हो गई.

उल्लेखनीय है कि करारी थाना क्षेत्र के कुतुब आलमपुर गांव में 24 जनवरी की रात को बलराम सिंह यादव नाम के दूधिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले के दो आरोपी विनोद यादव और मनीष कौसर को पुलिस ने 5 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था. जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू यादव फरार चल रहा था. पुलिस ने सोनू के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसे लेकर आरोपी सोनू ने 13 फरवरी को वकील बचन सिंह के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने का प्रार्थना पत्र दिया था. सरेंडर करने की सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई थी.

कचहरी में एसओजी और पुलिस की टीमों को चकमा देकर हत्या आरोपित सोनू ने वकील की ड्रेस पहन और मुंह में मास्क लगाकर सीजीएम न्यायालय में सरेंडर कर दिया. आरोपी के सरेंडर की जानकारी पर सीओ मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण भारी पुलिस बल के साथ जिला न्यायालय पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश करने लगे. वकीलों द्वारा गिरफ्तारी का विरोध करने पर पुलिस से झड़प हो गई.



कौशांबी बार एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि करारी दूधिया हत्याकांड के आरोपी सोनू ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सोनू के कोर्ट में सरेंडर करने की खबर मिलते ही पुलिस कोर्ट से ही उसे गिरफ्तार कर ले जाना चाहती थी. जिसका अधिवक्ताओं ने विरोध किया है. पुलिस की इस कार्रवाई की उन्होंने निंदा की. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह की हरकत दोबारा करने पर अधिवक्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.


यह भी पढ़ें-Murder in Pratapgarh: कॉस्मेटिक की दुकान बंद कर घर जा रही महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.