कौशांबी: कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के काशिया पश्चिम में पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि किसानों के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता चल रही है. दिल्ली के बॉर्डर पर कटीले तार राष्ट्र द्रोहियों के लिए हैं न किसानों के लिए. किसान तो भारतीय जनता पार्टी की प्रथामिकताओं में रहा है, किसान भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है और भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ रही है.
दरअसल, प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के कसिया पश्चिम स्थित केपीएस विद्यालय पहुंचे. उन्होंने भाजपा के जिले एवं मंडल के पदाधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बैठक की. इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए. जब मीडिया कर्मियों ने बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर उनसे सवाल किया तो मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत चल रही है.
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसानों के साथ हमेशा सौहार्द का व्यवहार किया गया है. दिल्ली में कटीले तार उन राष्ट्र द्रोहियों के लिए है, जिन लोगों ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर पहुंचकर तिरंगे का अपमान किया और एक वर्ग विशेष का झंडा लगाकर कहीं न कहीं हमारे राष्ट्रीय पर्व को कलंकित करने का काम किया है. ऐसे राष्ट्र द्रोहियों के लिए कटीले तार हैं, न कि किसानों के लिए हैं. इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती को सद्बुद्धि आए. उसे गलत प्रसारित न करें.
उन्होंने कहा कि जनपद आने का मकसद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करना था. मंडल के पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर बैठक की गई, जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा की गई. मीडिया से रूबरू होने के बाद कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सीधे मूरतगंज कस्बे होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हो गए.