ETV Bharat / state

कौशांबी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'अपराधियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल' - BJP State President Swatantra Dev Singh

कौशांबी जिले में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार में कराए गए कामों का बखान भी किया.

कौशांबी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'अपराधियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल'
कौशांबी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'अपराधियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल'
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 9:57 PM IST

कौशांबी : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

जनता को संम्बोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव परिवारवाद-जातिवाद का चुनाव नहीं है. यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है. उन्होंने कहा कि योगी ने मुख्तार अंसारी को जेल भेजने का काम किया. इस तरह अपराधियों पर नकेल कसी.

गौरतलब है कि कौशांबी जिले में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार में कराए गए कामों का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कौशांबी में बहुत का विकास कार्य कराया है. 2022 विधानसभा का चुनाव जातिवाद या परिवारवाद का नहीं, राष्ट्रवाद का चुनाव है.

कौशांबी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'अपराधियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल'

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी ने क्यों चलवाई थी कारसेवकों पर गोली, उत्तर प्रदेश की जनता मांग रही जवाब : अमित शाह

अखिलेश सरकार पर हमलावर होते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2017 के पहले बिजली के तार पकड़ते थे तो करंट नहीं लगता था बल्कि बिल पकड़ने पर करंट लग जाता था. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले शाम 6 बजते ही बेटियों को गुंडे उठा ले जाते थे. आज योगी सरकार में बेटियां सुरक्षित हैं. एक भी बेटी को गुंडे छेड़ नहीं सकते.

उन्होंने कहा कि योगी जी ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने मुख्तार अंसारी को जेल भेजने का काम किया. आज मुख्तार अंसारी को जेल में उसके पूर्वज याद आ रहे होंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अतीक अहमद की संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. गरीबों के लिए उसपर मकान आवंटित करने जा रही है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी शासन में अखिलेश जिन्ना-जिन्ना कहकर हिंदू-मुस्लिम करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह योगी का शासन है. न अब हिंदू-मुसलमान से लड़ेगा और न मुसलमान हिंदू से लड़ेगा. अब दोनों मिलकर गरीबी से लड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से पांच प्रतिज्ञा करने को कहा.

उन्होंने कहा कि नन्हे बच्चों से गुटका नहीं मंगाएंगे. शाम को घर पहुंचेंगे तो मां-बाप की मालिश करेंगे. शाम को दूध पीकर घर आएंगे और कुछ नहीं पिएंगे. जमीन के लिए भाई-भाई गांव वालों से नहीं लड़ेंगे. कभी-कभी गांव में झाड़ू लगाएंगे. उन्होंने कहा कि यह पांच काम आप करिएगा. बाकी काम योगी-मोदी पर छोड़ दीजिए.

कौशांबी : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

जनता को संम्बोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव परिवारवाद-जातिवाद का चुनाव नहीं है. यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है. उन्होंने कहा कि योगी ने मुख्तार अंसारी को जेल भेजने का काम किया. इस तरह अपराधियों पर नकेल कसी.

गौरतलब है कि कौशांबी जिले में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार में कराए गए कामों का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कौशांबी में बहुत का विकास कार्य कराया है. 2022 विधानसभा का चुनाव जातिवाद या परिवारवाद का नहीं, राष्ट्रवाद का चुनाव है.

कौशांबी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'अपराधियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल'

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी ने क्यों चलवाई थी कारसेवकों पर गोली, उत्तर प्रदेश की जनता मांग रही जवाब : अमित शाह

अखिलेश सरकार पर हमलावर होते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2017 के पहले बिजली के तार पकड़ते थे तो करंट नहीं लगता था बल्कि बिल पकड़ने पर करंट लग जाता था. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले शाम 6 बजते ही बेटियों को गुंडे उठा ले जाते थे. आज योगी सरकार में बेटियां सुरक्षित हैं. एक भी बेटी को गुंडे छेड़ नहीं सकते.

उन्होंने कहा कि योगी जी ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने मुख्तार अंसारी को जेल भेजने का काम किया. आज मुख्तार अंसारी को जेल में उसके पूर्वज याद आ रहे होंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अतीक अहमद की संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. गरीबों के लिए उसपर मकान आवंटित करने जा रही है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी शासन में अखिलेश जिन्ना-जिन्ना कहकर हिंदू-मुस्लिम करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह योगी का शासन है. न अब हिंदू-मुसलमान से लड़ेगा और न मुसलमान हिंदू से लड़ेगा. अब दोनों मिलकर गरीबी से लड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से पांच प्रतिज्ञा करने को कहा.

उन्होंने कहा कि नन्हे बच्चों से गुटका नहीं मंगाएंगे. शाम को घर पहुंचेंगे तो मां-बाप की मालिश करेंगे. शाम को दूध पीकर घर आएंगे और कुछ नहीं पिएंगे. जमीन के लिए भाई-भाई गांव वालों से नहीं लड़ेंगे. कभी-कभी गांव में झाड़ू लगाएंगे. उन्होंने कहा कि यह पांच काम आप करिएगा. बाकी काम योगी-मोदी पर छोड़ दीजिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.