कौशांबी: प्रदेश में बढ़ी चुनावी सरगर्मी के बीच अबकी हॉट सीट बनी कौशांबी की सिराथू विधानसभा से खुद सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. यही कारण है कि भाजपा के बड़े व कद्दावर नेता यहां डेरा डाले हुए हैं. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नमाजवादी बता डाला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव न तो समाजवादी हैं और न ही अंबेडकरवादी, वो तो शुद्ध रूप से नमाजवादी हैं और इसे तो सभी जानते हैं.
ईटीवी भारत से बात करते उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. भाजपा ने जो भी विकास कार्य कराए हैं, उन्हीं को लेकर जनता के बीच जा रही है और उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रही है.
इसे भी पढ़ें - ये 36 सीटें तय करेंगी सूबे में अगली सरकार, सेंधमारी को सपा बेकरार
उन्होंने कहा कि कौशांबी जिले की तीनों विधानसभा सीटों के साथ ही भाजपा अबकी सूबे में 300 से अधिक सीटें जीतने जा रही है. साथ ही योगी जी के नेतृत्व में फिर से यहां सरकार बनाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप