कौशांबी : मंझनपुर इलाके के भगवतपुर गांव में विकास कार्यों में धांधली बरती गई. भाजपा नेता ने इसकी शिकायत अफसरों से की थी. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की थी. भाजपा नेता का आरोप है कि अफसरों ने कार्रवाई के बजाय उन्हें ही परेशान करना शुरू कर दिया है. इसके विरोध में वह जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं. यदि जल्द ही भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराई गई तो वे भूख हड़ताल भी करेंगे.
भाजपा पश्चिम सरीरा मंडल मंत्री प्रकाश दुबे ने अधिकारियों द्वारा परेशान करने का गम्भीर आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि वह 7 दिन से घर नहीं जा पाए हैं. भाजपा नेता को मनाने में अधिकारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लगे हुए हैं. वहीं भाजपा नेता जांच कराने की मांग पर अड़े हैं. मंझनपुर तहसील अंतर्गत भगवतपुर गांव के रहने वाले प्रकाश दुबे भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम शरीरा मंडल मंत्री हैं. रविवार को मुख्यालय मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट में कुछ ग्रामीणों के साथ अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाकर वह धरने पर बैठ गए.
उन्होंने कहा कि सरसावा ब्लाक के बीडीओ, सहायक अधिकारी और गांव के प्रधान आपस में साठगांठ करके सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं. प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ पुताई कराकर संपूर्ण कार्य का भुगतान करा लिया गया. गांव में खड़ंजा बिछाने के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया गया. जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई तो वह उल्टा उन्हें ही परेशान करने लगे. आरोप है कि हलका इंचार्ज ने फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी दी है. इसके अलावा प्रधान के बहकावे में आकर गांव के लोग भी परेशान कर रहे हैं. इन सब से परेशान होकर भाजपा नेता ने घर भी छोड़ दिया है. प्रकाश दुबे ने कहा कि सुनवाई नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल करेंगे.
यह भी पढ़ें : गैंग बनाकर धोखाधड़ी करने वाले परिवार की 23 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त