कौशांबी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में फिर से भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. यूपी के कई ऐसे जिले है जहां भाजपा ने सभी विधानसभा सीटों पर कब्जा किया है. इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा है. यही नहीं, सपाइयों का भी कुछ यहीं हाल है.
बताया जाता है कि यूपी के कौशांबी में भाजपाइयों में इसलिए मायूसी है क्योंकि यहां से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तीन प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. जिले में पहली बार तीनों सीट पर सपा का परचम लहराने के बावजूद भी दोबारा सत्ता में वापसी नहीं करने से सपाइयों में गम हैं. इसके चलते दोनों ही पार्टी के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. इसका खासा नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ रहा हैं.
वहीं, ETV BHARAT से खास बातचीत में व्यापारियों ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम को लेकर उन्होंने सारी तैयारियां कर रखीं थीं. विजयी पार्टी और प्रत्याशियों के लिए मिठाई के साथ ही मालाएं भी मंगवाईं थीं. दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के जश्न न मनाने के कारण जिलेभर के फूल कारोबारी और मिठाई के कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने चाचा पर जताया भरोसा, बना सकते हैं विरोधी दल के नेता
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दुर्गेश गुप्ता का कहना है कि भले ही यूपी में फिर से भाजपा की सरकार आई हैं लेकिन गम इस बात का है कि यहां से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तीन प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा और तीनों सीटें सपा के कब्जे में चली गईं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप