ETV Bharat / state

जब पेट्रोल भरी मालगाड़ी के इंजन में फंसी बाइक और लगी आग

कौशांबी जिले में सिराथू रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के इंजन में एक बाइक फंस गई. वहीं रगड़ खाने से बाइक में आग भी लग गई.

पेट्रोलियम भरी मालगाड़ी
पेट्रोलियम भरी मालगाड़ी
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 6:14 PM IST

कौशांबीः रेलवे कर्मचारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाइक मालगाड़ी के इंजन में फंस गई और उसमें आग लग गई. सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मालगाड़ी पेट्रोल लेकर दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी. रेलवे और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने के बाद बाइक को काटकर इंजन से बाहर निकाला.

पेट्रोलियम भरी मालगाड़ी के इंजन में फंसी बाइक.

बाइक छोड़ भाग निकला युवक
हादसा सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रेलवे क्रॉसिंग का है. मालगाड़ी पेट्रोल लेकर दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी. गाड़ी जैसे ही सिराथू क्रॉसिंग के पास पहुंची तभी बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और आग लग गई. बताया जा रहा है कि क्रॉसिंग बन्द होने के बावजूद एक युवक लाइन पार कर रहा था. ट्रेन के नजदीक आने पर युवक हड़बड़ाहट में बाइक ट्रैक पर ही छोड़कर भाग निकला.

स्लीपर में रगड़ने से बाइक में लगी आग
बाइक चलती ट्रेन के पहिये में फंस गयी. स्लीपर में बाइक के रगड़ने से आग लग गयी. चालक के ट्रेन रोकने के बाद घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों और अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बाइक को काट कर बाहर निकाला. इस दौरान काफी देर तक मालगाड़ी मेन ट्रैक पर खड़ी रही. मालगाड़ी तकरीबन डेढ़ घंटे बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुई.

हो सकता था बड़ा हादसा
जिस मालगाड़ी के इंजन में बाइक फंसी हुई थी. वह दिल्ली से पेट्रोल लेकर प्रयागराज जा रही थी. यदि बाइक में लगी आग विकराल रूप धारण कर लेती तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था. जीआरपी बाइक सवार युवक की तलाश में जुटी हुई है. वहीं इस पूरे मामले पर जीआरपी और रेलवे के अधिकारी बोलने से बचते रहे.

ट्रेन के इंजन में बाइक फंसने और आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाया गया और बाइक को काटकर बाहर निकाला गया. ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.

लक्ष्मी नारायण यादव, फायरकर्मी

कौशांबीः रेलवे कर्मचारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाइक मालगाड़ी के इंजन में फंस गई और उसमें आग लग गई. सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मालगाड़ी पेट्रोल लेकर दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी. रेलवे और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने के बाद बाइक को काटकर इंजन से बाहर निकाला.

पेट्रोलियम भरी मालगाड़ी के इंजन में फंसी बाइक.

बाइक छोड़ भाग निकला युवक
हादसा सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रेलवे क्रॉसिंग का है. मालगाड़ी पेट्रोल लेकर दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी. गाड़ी जैसे ही सिराथू क्रॉसिंग के पास पहुंची तभी बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और आग लग गई. बताया जा रहा है कि क्रॉसिंग बन्द होने के बावजूद एक युवक लाइन पार कर रहा था. ट्रेन के नजदीक आने पर युवक हड़बड़ाहट में बाइक ट्रैक पर ही छोड़कर भाग निकला.

स्लीपर में रगड़ने से बाइक में लगी आग
बाइक चलती ट्रेन के पहिये में फंस गयी. स्लीपर में बाइक के रगड़ने से आग लग गयी. चालक के ट्रेन रोकने के बाद घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों और अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बाइक को काट कर बाहर निकाला. इस दौरान काफी देर तक मालगाड़ी मेन ट्रैक पर खड़ी रही. मालगाड़ी तकरीबन डेढ़ घंटे बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुई.

हो सकता था बड़ा हादसा
जिस मालगाड़ी के इंजन में बाइक फंसी हुई थी. वह दिल्ली से पेट्रोल लेकर प्रयागराज जा रही थी. यदि बाइक में लगी आग विकराल रूप धारण कर लेती तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था. जीआरपी बाइक सवार युवक की तलाश में जुटी हुई है. वहीं इस पूरे मामले पर जीआरपी और रेलवे के अधिकारी बोलने से बचते रहे.

ट्रेन के इंजन में बाइक फंसने और आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाया गया और बाइक को काटकर बाहर निकाला गया. ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.

लक्ष्मी नारायण यादव, फायरकर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.