ETV Bharat / state

बार एसोसिएशन चुनाव: मनु देव त्रिपाठी अध्यक्ष और तुषार तिवारी महामंत्री निर्वाचित

कौशाम्बी में बार एसोसिएशन का चुनाव संपंन हो गया. अध्यक्ष पद पर मनुदेव त्रिपाठी तीन मतों से विजयी घोषित किए गए. एक बार पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्होंने कहा कि वह अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करेंगे.

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 5:48 AM IST

बार एसोसिएशन चुनाव.
बार एसोसिएशन चुनाव.

कौशाम्बी: जिले में बार एसोसिएशन का चुनाव संपंन हो गया. अध्यक्ष पद पर मनुदेव त्रिपाठी तीन मतों से विजयी घोषित किए गए. एक बार पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करेंगे. वहीं, एल्डर कमेटी के चेयरमैन के मुताबिक मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूर्ण हुई.


शनिवार को मतगणना को लेकर कचहरी में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. सुबह से ही प्रत्याशी रिजल्ट घोषित होने का इंतजार करते रहे. दिनभर चली मतगणना के बाद देर शाम अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य पदों के परिणाम की घोषणा की गई. परिणाम घोषित होने पर विजयी प्रत्याशियों में जमकर उत्साह देखने को मिला. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए मनुदेव त्रिपाठी और राकेश जयसवाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. मनु देव त्रिपाठी को 256 और राकेश जयसवाल को 253 मत मिले.

किस पद के लिए कौन हुआ विजयी

अध्यक्ष पद पर मनु देव त्रिपाठी, महामंत्री पद पर तुषार तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय सिंह, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर अजय कुमार विश्वकर्मा और संयुक्तमंत्री प्रशासन पद पर विमल पांडे विजयी घोषित किए गए.

कार्यकारिणी के 12 सदस्य पहले ही हो चुके निर्विरोध निर्वाचित

मतगणना के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महामंत्री समेत अन्य कई पदों पर प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए. वहीं, कार्यकारिणी के 12 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. बार एसोसिएशन में एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेमनाथ शुक्ला के मुताबिक, मतगणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसमें अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी, महामंत्री तुषार तिवारी और कोषाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह को विजयी घोषित किया गया है. वहीं, बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी के मुताबिक वह अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने इस बार के चुनाव में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर बनवाने की बात कही थी. वह कोशिश करेंगे कि इस बार अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर बनवा सकें.

कौशाम्बी: जिले में बार एसोसिएशन का चुनाव संपंन हो गया. अध्यक्ष पद पर मनुदेव त्रिपाठी तीन मतों से विजयी घोषित किए गए. एक बार पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करेंगे. वहीं, एल्डर कमेटी के चेयरमैन के मुताबिक मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूर्ण हुई.


शनिवार को मतगणना को लेकर कचहरी में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. सुबह से ही प्रत्याशी रिजल्ट घोषित होने का इंतजार करते रहे. दिनभर चली मतगणना के बाद देर शाम अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य पदों के परिणाम की घोषणा की गई. परिणाम घोषित होने पर विजयी प्रत्याशियों में जमकर उत्साह देखने को मिला. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए मनुदेव त्रिपाठी और राकेश जयसवाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. मनु देव त्रिपाठी को 256 और राकेश जयसवाल को 253 मत मिले.

किस पद के लिए कौन हुआ विजयी

अध्यक्ष पद पर मनु देव त्रिपाठी, महामंत्री पद पर तुषार तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय सिंह, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर अजय कुमार विश्वकर्मा और संयुक्तमंत्री प्रशासन पद पर विमल पांडे विजयी घोषित किए गए.

कार्यकारिणी के 12 सदस्य पहले ही हो चुके निर्विरोध निर्वाचित

मतगणना के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महामंत्री समेत अन्य कई पदों पर प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए. वहीं, कार्यकारिणी के 12 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. बार एसोसिएशन में एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेमनाथ शुक्ला के मुताबिक, मतगणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसमें अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी, महामंत्री तुषार तिवारी और कोषाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह को विजयी घोषित किया गया है. वहीं, बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी के मुताबिक वह अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने इस बार के चुनाव में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर बनवाने की बात कही थी. वह कोशिश करेंगे कि इस बार अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर बनवा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.