ETV Bharat / state

बड़ी बहन के खिलाफ प्रचार करने पहुंची अनुप्रिया पटेल, पिता के सिद्धांत नहीं मानने का लगाया आरोप - यूपी चुनाव न्यूज

कौशाम्बी के सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) चुनाव लड़ रहे हैं. वही उनके खिलाफ सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस चुनावी जंग में अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के लिए अनुप्रिया पटेल सिराथू विधानसभा के गुलामीपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित किया.

ETV BHARAT
अनुप्रिया पटेल की रैली
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:16 PM IST

कौशाम्बी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने अनुप्रिया पटेल (anupriya patel) कौशाम्बी पहुंची. यहां उन्होंने अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल (Samajwadi Party candidate Pallavi Patel) के खिलाफ चुनाव प्रचार किया. वह पल्लवी पटेल पर जमकर हमलावर हुईं. उन्होंने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि मेरी बड़ी बहन सपा के पक्ष में चुनाव लड़ रही हैं. स्व. सोनेलाल पटेल ने चाहे जितने चुनाव हारे हों, लेकिन दूसरी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़े. इस दौरान उन्होंने पल्लवी पटेल पर हमलावर होते हुए कहा कि पल्लवी पटेल को पिता सोनेलाल पटेल के विचारधारा से कोई भी लेना देना नहीं है.

सिराथू विधानसभा सीट (sirathu vidhan sabha) से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. वही उनके खिलाफ सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल (pallavi patel sirathu) चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस चुनावी जंग में अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के लिए अनुप्रिया पटेल सिराथू विधानसभा के गुलामीपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसकी प्रत्याशी पलवी पटेल पर जमकर हमला बोला.

अनुप्रिया पटेल की रैली

उन्होंने पल्लवी पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिराथू की जनता को अब सोनेलाल जी की दो बेटियों (sonelal patel daughter) में से किसी एक का चुनाव करना है. जहां एक बेटी (पल्लवी) ने अपने पिता की विचारधाराओं को किसी दूसरे दल के नेताओं के पैरों के नीचे ताक पर रख दिया है, वहीं दूसरी बेटी (अनुप्रिया) उनके विचारों को आगे बढ़ाया है. पल्लवी पटेल को पिता की विचारधाराओं से कोई लेना-देना नहीं है. सोनेलाल पटेल ने सामंतवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सपा ने हमेशा अपना दल को नीचे गिराने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, पीएम मोदी समेत ये 30 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जब 27 फरवरी को मतदान करने जाइएगा, तब यह सोच के जाइएगा कि सिराथू सीट से पल्लवी पटेल के खिलाफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही है. अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की आंख की खिचड़ी बन चुका था- अपना दल एस. इसलिए उन्होंने मेरी बड़ी बहन पल्लवी पटेल को मोहरा बना लिया है.

उन्होंने पलवी पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता की सारी संपत्ति को अपने नाम पर वसीयत करा ली. उन्होंने सिराथू की जनता से आवाहन करते हुए कहा कि वह जब आपके पास आए, तो उनसे पूछिएगा कि आखिर उन्होंने छोटी बहन की संपत्ति को क्यों हथिया लिया?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशाम्बी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने अनुप्रिया पटेल (anupriya patel) कौशाम्बी पहुंची. यहां उन्होंने अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल (Samajwadi Party candidate Pallavi Patel) के खिलाफ चुनाव प्रचार किया. वह पल्लवी पटेल पर जमकर हमलावर हुईं. उन्होंने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि मेरी बड़ी बहन सपा के पक्ष में चुनाव लड़ रही हैं. स्व. सोनेलाल पटेल ने चाहे जितने चुनाव हारे हों, लेकिन दूसरी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़े. इस दौरान उन्होंने पल्लवी पटेल पर हमलावर होते हुए कहा कि पल्लवी पटेल को पिता सोनेलाल पटेल के विचारधारा से कोई भी लेना देना नहीं है.

सिराथू विधानसभा सीट (sirathu vidhan sabha) से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. वही उनके खिलाफ सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल (pallavi patel sirathu) चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस चुनावी जंग में अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के लिए अनुप्रिया पटेल सिराथू विधानसभा के गुलामीपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसकी प्रत्याशी पलवी पटेल पर जमकर हमला बोला.

अनुप्रिया पटेल की रैली

उन्होंने पल्लवी पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिराथू की जनता को अब सोनेलाल जी की दो बेटियों (sonelal patel daughter) में से किसी एक का चुनाव करना है. जहां एक बेटी (पल्लवी) ने अपने पिता की विचारधाराओं को किसी दूसरे दल के नेताओं के पैरों के नीचे ताक पर रख दिया है, वहीं दूसरी बेटी (अनुप्रिया) उनके विचारों को आगे बढ़ाया है. पल्लवी पटेल को पिता की विचारधाराओं से कोई लेना-देना नहीं है. सोनेलाल पटेल ने सामंतवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सपा ने हमेशा अपना दल को नीचे गिराने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, पीएम मोदी समेत ये 30 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जब 27 फरवरी को मतदान करने जाइएगा, तब यह सोच के जाइएगा कि सिराथू सीट से पल्लवी पटेल के खिलाफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही है. अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की आंख की खिचड़ी बन चुका था- अपना दल एस. इसलिए उन्होंने मेरी बड़ी बहन पल्लवी पटेल को मोहरा बना लिया है.

उन्होंने पलवी पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता की सारी संपत्ति को अपने नाम पर वसीयत करा ली. उन्होंने सिराथू की जनता से आवाहन करते हुए कहा कि वह जब आपके पास आए, तो उनसे पूछिएगा कि आखिर उन्होंने छोटी बहन की संपत्ति को क्यों हथिया लिया?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.