कौशांबी : जनपद में बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद अराजकतत्व फरार हो गए. सुबह जब लोगों को जानकारी हुई लोगों में हड़कंप मच गया. नाराज लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
घटना से गांव के लोगों में गहरी नाराजगी
घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के छितता हरराईपुर गांव की है. जहां गांव में बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है. रविवार की सुबह जब लोग उठे तो देखा कि अराजकतत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. बता जा रहा है कि रात में अराजकतत्व ने इस घटना को अंजाम दिया. सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा देख गांव के लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली. किसी ने मामले की सूचना सरायअकिल पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सरायअकिल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में शुरू की. पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. पुलिस ने गांव के प्रधान निरंजन की तहरीर पर अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
क्षेत्राधिकार चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण के मुताबिक, छितता हरराईपुर गांव में कुछ अराजकतत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा रात में क्षतिग्रस्त कर दी. इस संबंध में थाना सरायअकिल में समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उन लोगों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है. अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कौशांबी में रेप के बाद हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार