ETV Bharat / state

कौशांबी: एडीजे ने यूपीसीए पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई जांच की मांग - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अपर जिला जज रमेश कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि एसोसिएशन के अधिकारी खिलाड़ियों की मैच फीस और पुरस्कार राशि में गबन करते हैं.

etv bharat
एडीजे ने लगाया यूपीसीए पर भ्रष्टाचार का आरोप.
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 4:27 PM IST

कौशांबी: अपर जिला जज रमेश कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रमेश यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनका आरोप है कि एसोसिएशन के अधिकारियों की मेहरबानी से ही खिलाड़ी क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की मैच फीस और पुरस्कार राशि में भी गबन किया जाता है.

एडीजे ने लगाया यूपीसीए पर भ्रष्टाचार का आरोप.

एससी एसटी कोर्ट के अपर जिला न्यायाधीश रमेश कुमार यादव ने बताया कि उनका बेटा त्रिकेश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का उप कप्तान था. उसका चयन वर्ष 2018-19 में उत्तर प्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ था. त्रिकेश ने कूच बिहार ट्राफी में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद वह महाराष्ट्र के विदर्भ में हुए मैच का भी हिस्सा था, लेकिन वहां से लौटने के बाद जब त्रिकेश ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से उपस्थिति प्रमाणपत्र मांगा, तो एसोसिएशन ने त्रिकेश को बीए द्वितीय वर्ष में हुई अंग्रेजी की परीक्षा में फेल होने का हवाला देते हुए प्रमाणपत्र नहीं दिया. प्रमाणपत्र न मिलने से नाराज त्रिकेश के पिता रमेश यादव ने चंदौली में मुकदमा दर्ज करवाया.

रमेश यादव ने सदर कोतवाली में यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा, सचिव यदुवीर सिंह, उत्तर प्रदेश-19 क्रिकेट टीम के कोच और मैनेजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिला जज ने बताया कि पूरे मामले में चार्जशीट कोर्ट भेजी जा चुकी है, लेकिन नामजद आरोपी से पूछताछ नहीं हुई और न ही वह आए थे. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट कराए जाने के बाद उनकी और उनके बेट की जान का खतरा बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: महिला ने युवक पर लगाया रेप की कोशिश का आरोप, ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई

इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए. इससे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके.
- रमेश कुमार यादव, अपर जिला जज

कौशांबी: अपर जिला जज रमेश कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रमेश यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनका आरोप है कि एसोसिएशन के अधिकारियों की मेहरबानी से ही खिलाड़ी क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की मैच फीस और पुरस्कार राशि में भी गबन किया जाता है.

एडीजे ने लगाया यूपीसीए पर भ्रष्टाचार का आरोप.

एससी एसटी कोर्ट के अपर जिला न्यायाधीश रमेश कुमार यादव ने बताया कि उनका बेटा त्रिकेश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का उप कप्तान था. उसका चयन वर्ष 2018-19 में उत्तर प्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ था. त्रिकेश ने कूच बिहार ट्राफी में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद वह महाराष्ट्र के विदर्भ में हुए मैच का भी हिस्सा था, लेकिन वहां से लौटने के बाद जब त्रिकेश ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से उपस्थिति प्रमाणपत्र मांगा, तो एसोसिएशन ने त्रिकेश को बीए द्वितीय वर्ष में हुई अंग्रेजी की परीक्षा में फेल होने का हवाला देते हुए प्रमाणपत्र नहीं दिया. प्रमाणपत्र न मिलने से नाराज त्रिकेश के पिता रमेश यादव ने चंदौली में मुकदमा दर्ज करवाया.

रमेश यादव ने सदर कोतवाली में यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा, सचिव यदुवीर सिंह, उत्तर प्रदेश-19 क्रिकेट टीम के कोच और मैनेजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिला जज ने बताया कि पूरे मामले में चार्जशीट कोर्ट भेजी जा चुकी है, लेकिन नामजद आरोपी से पूछताछ नहीं हुई और न ही वह आए थे. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट कराए जाने के बाद उनकी और उनके बेट की जान का खतरा बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: महिला ने युवक पर लगाया रेप की कोशिश का आरोप, ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई

इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए. इससे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके.
- रमेश कुमार यादव, अपर जिला जज

Intro: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में खिलाड़ियों के चयन में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। कौशांबी जिले के जिला न्यायालय में तैनात अपर जिला जज ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है। अपर जिला जज ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया है। अपर जिला जज के मुताबिक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की मेहरबानी पर ही खिलाड़ी क्रिकेट खेल सकते हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि खिलाड़ियों की मैच फीस और पुरस्कार राशि का भी गबन किया जाता है। अपर जिला जज ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।


Body:जनपद न्यायालय कौशांबी में एससी एसटी कोर्ट के अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीश रमेश कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने 13 मार्च 2019 को चंदौली के सदर कोतवाली में यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा सचिव यदुवीर सिंह उत्तर प्रदेश-19 क्रिकेट टीम के कोच व मैनेजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर आरोपियों ने उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। अपर जिला जज के मुताबिक उनका बेटा त्रिकेश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का उप कप्तान था। उसका चयन वर्ष 2018 19 मैं उत्तर प्रदेश 19 क्रिकेट टीम में हुआ था। त्रिकेश यादव कूच बिहार ट्राफी टीम में शामिल हुआ। इसके बाद महाराष्ट्र विदर्भ में हुए मैच में 15 सदस्य टीम का सदस्य रहा। वहां से लौटकर आया तो मैच की उपस्थिति का प्रमाण पत्र मांगा लेकिन यह प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। मैच में शामिल होने की वजह से बीए द्वितीय वर्ष में हुई अंग्रेजी की परीक्षा में फेल हो गया था। प्रमाण पत्र ना मिलने के बाद ही उन्होंने यूपीसीए के खिलाफ चंदौली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पूरे मामले में चार्जशीट कोर्ट भेजी जा चुकी है, लेकिन नामजद आरोपी से पूछताछ नहीं हुई और न ही वह आए थे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कराए जाने के बाद उनकी व उनके बेटे के जान का खतरा बना हुआ है। एक्सीडेंट में बेटे को मारने का प्रयास हो चुका है। अपर जिला जज रमेश कुमार यादव ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। जिससे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके।


Conclusion:अपर जिला जज रमेश यादव के मुताबिक चंदौली में 13 मार्च 2019 को यूपीए अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई। इस पर आरोपी ने उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यूपीए की अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की मेहरबानी पर ही खिलाड़ी मैच खेल सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि यूपीसीए में मैच फीस और पुरस्कार की राशियों का भी गबन किया जा रहा है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है

बाइट-- रमेश कुमार यादव अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीश जनपद कौशांबी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.