कौशांबी: जिले के एक छोटे से नियामतपुर गांव में रहने वाले भोला सिंह यूपी में बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए एक फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'इंसाफ' है. इस फिल्म में मुख्य किरदार फिल्म जगत के जाने-माने विलेन अभिनेता अली खान निभा रहे हैं. अली खान बुधवार शाम फिल्म की शूटिंग करने कौशांबी पहुंचे और फिल्म की शूटिंग की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अब तक कई फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके हैं और वह इस फिल्म में एक पुलिस कमिश्नर के रोल में नजर आएंगे.
यूपी पुलिस की जमकर की तारीफ
इस फिल्म में एक लड़की को कुछ गुंडे छेड़ते हुए दिखाई देते हैं, जिसके बाद फिल्म में पुलिस कमिश्नर का रोल निभा रहे अली खान उधर से गुजरते हैं और वह उस लड़की की मदद करते हैं. साथ ही लड़की को इंसाफ दिलाते हैं. फिल्म की शूटिंग कौशांबी जिले में भी की गई है. इस दौरान नियामतपुर गांव में अली खान को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग गई. हर कोई फिल्मी जगत के अपने चहेते विलेन अली खान को देखने के लिए शूटिंग के स्थान पर दौड़ा चला आया. अली खान खुदा गवाह, सरफरोश, इंडियन, मां तुझे सलाम, जैसी सैकड़ों फिल्में में विलेन का किरदार निभा चुके हैं. यूपी पुलिस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यूपी पुलिस की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल यूपी पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
इसे भी पढ़ें- आयुष्मान ने बताया 'व्हाट मेक्स अ ट्रू जेंटलमैन', वीडियो वायरल
फिल्म अभिनेता अली खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बिहार के एक छोटे से गांव से आते हैं. गांव की समस्याओं को देखते हुए बनी इस फिल्म पर वह एक पुलिस कमिश्नर का रोल निभा रहे हैं. हमेशा विलेन का रोल निभाने वाले अली खान ने बताया कि यह एक पॉजिटिव रोल है. साथ ही गांव के लोगों से जुड़े होने के कारण वह इस फिल्म को कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यदि कोई भी फिल्म जगत में अपना नाम कमाना चाहता है तो उसे बिना कुछ सोचे-समझे करो और मरो की तर्ज पर मुंबई फिल्म नगरी पर काम करने के लिए जाना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि आजकल ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म लोगों को मिल रहे हैं, जिसके जरिए वह अपना नाम कमा सकते हैं.