कौशाम्बी: घटना जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र के हटवा अब्बासपुर गांव की है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला-
- घटना जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र के हटवा अब्बासपुर गांव की है.
- पूनम देवी पुत्री रामहर्ष गुरुवार की सुबह खेत में धान की रोपाई कर रही थी.
- तभी अचानक पूनम के पास आकाशीय बिजली गिरी.
- अचानक हुई इस घटना में पूनम को बचाव का कोई मौका नहीं मिला और वह बुरी तरह झुलस गई.
- गंभीर रूप से झुलसी पूनम को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
- जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. जिसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों द्वारा बताया गया कि युवती आकाशीय बिजली से गंभीर रूप से झुलस गई है. पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-डॉ.विजय केशरवानी, इमरजेंसी मेडिकल अफसर