कौशांबीः सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनओं में चार लोगों की मौत हो गई. पहली घटना मंझनपुर के ओसा मार्ग पर मंडी के पास हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरी घटना कोखराज कोतवाली क्षेत्र के ककोड़ा और रसूलपुर मोड़ पर हुई. यहां कार की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई. यातायात नियमों की अनदेखी से 24 घंटे के अंदर ही 4 लोगों की मौत से कौशाम्बी जिला दहल गया.
करारी थाना क्षेत्र के भवानी का पुरवा निवासी अरविंद कुमार, सैदनपुर निवासी विजय और उसका दोस्त विकास मौर्या तीनों बाइक से मंझनपुर बाजार से वापस घर जा रहे थे. ओसा मंडी के पास डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अरविंद और विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसके अलावा कोखराज थाना क्षेत्र के ककोड़ा और रसूलपुर मोड़ पर हुई सड़क हादसों में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी. मारूफपुर निवासी राम अभिलाष बाइक गलत दिशा में चला रहा था. इस वजह से वह दुर्घटना का शिकार हो गया. वहीं नबीपुर निवासी गया प्रसाद को नेशनल हाइवे-2 पर गलत दिशा में आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
अनलॉक में बढ़े सड़क हादसे
बता दें कौशांबी जनपद में सड़क के किनारे बनने वाली पटरी या तो गायब है या फिर लोगों ने अतिक्रमित कर लिया है. यही वहज है कि अचानक सड़क हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते हुये लॉकडाउन से सड़क हादसों में कुछ दिनों के लिये विराम जरूर लगा था. लेकिन अनलॉक की शुरुआत होते ही जिले भर में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी.