ETV Bharat / state

114 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, लोगों को दी मतदान करने की प्रेरणा - fifth phase voting

लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व होता है क्योंकि मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. कौशाम्बी जिले में सोमवार को 114 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों के सामने एक मिशाल पेश की. परिजनों के मुताबिक, जब से उन्होंने वोट डालना शुरू किया है तब से आज तक वह लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग करती आ रहीं हैं.

सुबहितिया देवी, वृद्ध महिला.
author img

By

Published : May 6, 2019, 9:25 PM IST

Updated : May 6, 2019, 11:05 PM IST

कौशाम्बी : लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान के दिन 114 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता ने खुद का वोट डाल कर लोगों की हौसला अफजाई की.

114 साल की वृद्ध महिला ने मतदान कर पेश की मिशाल.

लोगों को मतदान करने की दी प्रेरणा

  • अजुहा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6, कृष्णा नगर के प्राथमिक स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची सुबहितिया देवी ने आम मतदाताओ के लिए मिसाल पेश की.
  • मतदान केंद्र पहुंची बुजुर्ग महिला मतदाता का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया.
  • 114 साल की मतदाता सुबहितिया देवी के चेहरे पर सुकून के भाव देखने को मिले, जब उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • बुजुर्ग महिला के परिजनों के मुताबिक, जब से उन्होंने वोट डालना शुरू किया है, तब से आज तक कोई भी ऐसा चुनाव नहीं बीता, जिसमें उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग न किया हो..


मैंने अपनी दादी को लाकर वोट डलवाया है, जिससे लोग देख कर कुछ सीख लें कि वोट करना कितना जरूरी होता है.
-अजय यादव, वृद्ध महिला का पौत्र

कौशाम्बी : लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान के दिन 114 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता ने खुद का वोट डाल कर लोगों की हौसला अफजाई की.

114 साल की वृद्ध महिला ने मतदान कर पेश की मिशाल.

लोगों को मतदान करने की दी प्रेरणा

  • अजुहा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6, कृष्णा नगर के प्राथमिक स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची सुबहितिया देवी ने आम मतदाताओ के लिए मिसाल पेश की.
  • मतदान केंद्र पहुंची बुजुर्ग महिला मतदाता का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया.
  • 114 साल की मतदाता सुबहितिया देवी के चेहरे पर सुकून के भाव देखने को मिले, जब उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • बुजुर्ग महिला के परिजनों के मुताबिक, जब से उन्होंने वोट डालना शुरू किया है, तब से आज तक कोई भी ऐसा चुनाव नहीं बीता, जिसमें उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग न किया हो..


मैंने अपनी दादी को लाकर वोट डलवाया है, जिससे लोग देख कर कुछ सीख लें कि वोट करना कितना जरूरी होता है.
-अजय यादव, वृद्ध महिला का पौत्र

Intro:feed foto me 06MAY-UP-KAUSHAMBI-SATYENDRA- 114 SAAL KI VOTER se bhej diya hai

ANCHOR --कौशाम्बी लोकसभा चुनाव में आज मतदान के दिन 114 साल की बूढी महिला वोटर ने खुद का वोट कास्ट कर लोगो की हौसला आफजाई की | अजुहा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 कृष्णा नगर के प्राथमिक स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची सुबहितिया देवी ने आम मतदाताओ के लिए मिसाल पेश किया। मतदान केंद्र पहुंची 114 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। 




Body:

114 साल की वोटर सुबहितिया देवी जब अपने मताधिकार का प्रयोग कर चेहरे पर सुकून के भाव दिखाई दिए। बुजुर्ग महिला के परिजनों के मुताबिक जब से उन्होंने वोट डालना शुरू किया है तब से आज तक कोई भी ऐसा चुनाव नही बीता, जिसमे सुबहितिया देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग न किया हो। सुबहितिया देवी के नाती अजय के मुताबिक उन्होंने अपनी दादी को लाकर वोट डलवाया है जिससे लोग देख कर कुछ सीख ले कि वोट करना कितना जरूरी होता है।


BYTE--सुबहितिया देवी, वृद्ध महिला 

BYTE-- अजय यादव, वृद्ध महिला का पौत्र


NOTE-- FEED FTP://ftp2.etvbharat.com, ...KAUSHAMBI KE FOLDER NAME----06MAY-UP-KAUSHAMBI-SATYENDRA- 114 SAAL KI VOTER


 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   




Conclusion:
Last Updated : May 6, 2019, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.