कासगंज: आचार संहिता लगने के बाद सूचना विभाग का प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग को उतारते समय विद्युत करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, दूसरा मजदूर गंभीर रुप से झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल, कासगंज में सूचना विभाग की ओर से लगाए गए होर्डिंग को उतारने के लिए शासन से ठेके पर दो मजदूरों को कासगंज भेजा गया था. मजदूर बिजली के पोल पर चढ़कर होर्डिंग उतार रहे थे कि तभी उमेश नामक एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: हाथरस: बेकरी में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत
वहीं, दूसरा मजदूर रोहित गंभीर रुप से झुलस गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर ने बताया कि सूचना विभाग के कर्मचारियों की ओर से होर्डिंग हटाने का काम चल रहा था तभी विद्युत करंट की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है. नियमानुसार सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को मदद दिलायी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप