कासगंज: दिल्ली से यूपी के कासगंज पहुंची एक दलित युवती ने यहां के रहने वाले एक युवक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि वह युवक के साथ दिल्ली में 2 सालों से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी. युवती ने कासगंज के सिढ़पुरा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी युवक उसे धोखा देकर दूसरी शादी कर रहा है.
जानें पूरा मामला
दिल्ली से कासगंज में युवक को ढूंढते हुए पहुंची एक 23 वर्षीय युवती ने कासगंज के सिढ़पुरा थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्य करती है और बरेली की रहने वाली है. दिल्ली में उसकी मुलाकात 4 वर्ष पूर्व कासगंज के थाना सिढ़पुरा के ग्राम निबउआ के रहने वाले सुनील से हुई थी. धीरे-धीरे सुनील और उसकी दोस्ती हो गई, इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी.
युवती ने बताया कि इसके बाद से सुनील और वह 2 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और सुनील 2 सालों से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा है. युवती ने बताया कि अभी 8 दिन पूर्व सुनील दिल्ली से अपने घर कासगंज के सिढ़पुरा आ गया और उसने युवती से बात करना भी बंद कर दिया. युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर सुनील ने विगत 2 सालों से उसके साथ यौन शोषण किया और अब वह उसको धोखा दे रहा है. युवती ने बताया कि सुनील कहीं दूसरी जगह शादी कर रहा है. फिलहाल युवती ने सिढ़पुरा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.