ETV Bharat / state

कासगंज: झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात - झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में ममता एक बार फिर से शर्मसार हो गई. यहां नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली. स्थानीयों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

कासगंज: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
कासगंज: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 4:14 PM IST

कासगंज: जिले के बारह पत्थर के नजदीक रामबाग काॅलोनी में नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अशोक नगर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है.

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची.

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
नवजात बच्ची बुधवार को सोरों गेट स्थित रामबाग काॅलोनी की एक झाड़ी में रोती अवस्था में मिली. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अशोक नगर जिला अस्पताल में एनआईसी मशीन पर बच्ची का इलाज किया जा रहा है.

पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस ने नवजात को इस तरह रखकर फरार होने वाले शख्स पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इलाके में किन घरों पर हाल ही में डिलीवरी हुई है. पुलिस का अंदाजा है कि लड़की होने की वजह से आरोपियों ने उसे इस तरह झाड़ियों में फेंक दिया होगा. पुलिस ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के साथ तमाम सार्वजनिक स्थानों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. इसके अलावा इलाके में सक्रिय मजदूरों से भी जानकारी ली जा रही है कि कुछ दिनों पहले इलाके में किसके घर डिलीवरी हुई है.

कई जिलों में ऐसे मामले
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में करीब 3 दिन की एक नवजात बच्ची पड़ी मिली थी, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं रायबरेली और हमीरपुर जिले में भी नवजात का शव मिलने की खबर सामने आई थी.

कासगंज: जिले के बारह पत्थर के नजदीक रामबाग काॅलोनी में नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अशोक नगर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है.

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची.

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
नवजात बच्ची बुधवार को सोरों गेट स्थित रामबाग काॅलोनी की एक झाड़ी में रोती अवस्था में मिली. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अशोक नगर जिला अस्पताल में एनआईसी मशीन पर बच्ची का इलाज किया जा रहा है.

पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस ने नवजात को इस तरह रखकर फरार होने वाले शख्स पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इलाके में किन घरों पर हाल ही में डिलीवरी हुई है. पुलिस का अंदाजा है कि लड़की होने की वजह से आरोपियों ने उसे इस तरह झाड़ियों में फेंक दिया होगा. पुलिस ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के साथ तमाम सार्वजनिक स्थानों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. इसके अलावा इलाके में सक्रिय मजदूरों से भी जानकारी ली जा रही है कि कुछ दिनों पहले इलाके में किसके घर डिलीवरी हुई है.

कई जिलों में ऐसे मामले
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में करीब 3 दिन की एक नवजात बच्ची पड़ी मिली थी, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं रायबरेली और हमीरपुर जिले में भी नवजात का शव मिलने की खबर सामने आई थी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.